वनडे क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हुए, जिन्होंने अलग अलग तरह के रिकॉर्ड अपने नाम किये। अगर सबसे ज्यादा वनडे खेलने की बात करें तो यह रिकॉर्ड भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में 463 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेले। उनके अलावा श्रीलंका के महेला जयवर्धने, सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा भी 400 से ज्यादा वनडे मैच खेल चुके हैं।
अगर लगातार सबसे ज्यादा वनडे खेलने की बात करें तो अभी तक 15 ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने लगातार 100 से ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। इन 15 खिलाड़ियों में भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अज़हरुद्दीन और विराट कोहली का नाम शामिल है। इन तीनों के अलावा अजय जडेजा (96 मैच) एकमात्र ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 90 से ज्यादा वनडे लगातार खेले।
अब आइये नज़र डालते हैं विश्व के 3 ऐसे खिलाड़ियों पर जिन्होंने लगातार सबसे ज्यादा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने का रिकॉर्ड बनाया है:
# हैंसी क्रोन्ये, दक्षिण अफ्रीका ( लगातार वनडे - 162)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये ने 1993 से 2000 के बीच लगातार 162 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेले थे। 1992 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले क्रोन्ये ने करियर में 188 मैच खेले, जिसमें 4 सितम्बर 1993 से 27 मार्च 2000 तक वह लगातार दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम का हिस्सा रहे और कप्तानी भी की। क्रोन्ये ने अपने वनडे करियर में 2 शतक और 39 अर्धशतक की मदद से 5565 रन बनाने के अलावा 114 विकेट भी लिए।
हालाँकि 2000 में मैच फिक्सिंग में आरोप में फंसने के बाद क्रोन्ये का क्रिकेट करियर खत्म हो गया और अगले साल 2002 में सिर्फ 32 वर्ष की उम्र में एक दुर्घटना में उनकी मौत भी हो गई।
यह भी पढ़ें - वनडे में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले 5 विकेटकीपर