3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस खरीद सकती है

Enter caption

आईपीएल के लिए रिलीज और रिटेन करने की तिथि के बाद नीलामी की तारीख भी अगले महीने आएगी। कई टीमों ने ट्रेडिंग के जरिये खिलाड़ियों की अदला-बदली की है और कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया है। मुंबई इंडियस ने भी अपनी टीम से कई खिलाड़ियों को इस बार बाहर का रास्ता दिखाया है। इनमें सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, मोहसिन खान, एमडी निद्धेश, शरद लाम्बा, तजिंदर सिंह ढिल्लों, जेपी डुमिनी, पैट कमिंस, मुस्तफिजुर रहमान और अकिला धनंजय आदि नाम हैं।

इतने खिलाड़ियों को बाहर करने के बाद जाहिर सी बात है कि वे नीलामी में कुछ नए चेहरों को खरीदेंगे। मुंबई इंडियंस के -पर्स में फ़िलहाल 11 करोड़ 15 लाख रूपये हैं और वे एक विदेशी सहित कुल 7 खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं। पैट कमिंस और मुस्ताफिजुर रहमान के जाने से गेंदबाजी पर असर देखा जा सकता है। इसके अलावा अकिला धनंजय भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर हैं और टीम ने उन्हें रिलीज किया है। मुंबई इंडियंस अपने पर्स में बचे हुए पैसों का उपयोग सही तरीके से करना चाहेगी और कुछ अच्छे नाम अपनी टीम के साथ जोड़ने के लिए वे नीलामी प्रक्रिया में भाग लेंगे। यहां 3 ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्हें मुंबई इंडियंस आगामी आईपीएल सीजन के लिए खरीद सकती है।

क्रिस वोक्स

Enter caption

पिछले सीजन में इंग्लंड के इस ऑलराउंडर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था। इस बार आरसीबी ने उनके खराब प्रदर्शन की वजह से इन्हें रिलीज कर दिया है। पिछले सीजन में क्रिस वोक्स ने 5 मैचों में 17 रन बनाए और 8 विकेट चटकाए थे। नाम के अनुरूप उनका यह प्रदर्शन सही नहीं कहा जा सकता इसलिए उन्हें रिलीज कर दिया गया है। मुंबई इंडियंस उन्हें खरीद लेती है, तो गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी उनके पास निचले क्रम तक मौका रहेगा।

3 रिकॉर्ड विराट कोहली अपने करियर में कभी नहीं तोड़ पाएंगे

सरफराज खान

Enter caption

इस खिलाड़ी पर कप्तान विराट कोहली ने भरोसा जताते हुए नीलामी से पहले ही रिटेन करके रखा था। सरफराज खान कप्तान और फैन्स के भरोसे पर खरा नहीं उतर पाए। पिछले सीजन में उन्होंने 7 मैचों की 6 पारियों में महज 51 रन बनाए। इसमें 22* रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। इस प्रदर्शन के बाद उनको रिटेन करके टीम में लाने के निर्णय पर बहुत सवाल उठाए गए थे।

सरफराज खान मुंबई के लिए रणजी टीम में खेलते हैं और इसका फायदा उन्हें मिल सकता है। इसके अलावा अंडर 19 में भी इस खिलाड़ी ने मुंबई के लिए ही खेला है। घरेलू टीम से खेलना उनके लिए सौभाग्य की बात हो सकती है। पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आरसीबी ने रिलीज किया है लेकिन इससे उनकी क्षमताओं पर सवाल नहीं उठाए जा सकते हैं। मुंबई इंडियंस के पास इस खिलाड़ी को खरीदने का शानदार विकल्प रहेगा।

अक्षर पटेल

Enter caption

इस ऑलराउंडर को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से रिलीज कर दिया है लेकिन यह सही निर्णय नहीं कहा जा सकता है। उन्हें 9 मुकाबलों में सिर्फ 26 ओवर गेंदबाजी करने को मिली। इसके अलावा उनका बल्ला भी किसी भी नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए रन बनाने की क्षमता रखता है। स्पिन गेंदबाजी के अलावा बल्ले से भी कमाल करने वाला ऑलराउंडर मुंबई इंडियंस खरीद सकती है। ख़ास बात यह भी है कि अक्षर पटेल पहले मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं। इससे उन्हें अपनी पुरानी टीम और कप्तान रोहित शर्मा के साथ खेलने का मौका भी मिल सकता है।

देखा जाए, तो स्पिन विभाग में बाएं हाथ का गेंदबाज होने से किसी भी टीम को फायदा होने की सम्भावना रहेगी। खिलाड़ियों का अभ्यास दाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा होता है। अक्षर पटेल को लम्बे हिट लगाने के लिए भी जाना जाता है। ऐसे में मुंबई के लिए वे अच्छा विकल्प रहेंगे।

Quick Links