3 खिलाड़ी जो श्रीलंका के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI में श्रेयस अय्यर को रिप्लेस कर सकते हैं 

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हुए भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर तब से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। इसी वजह से वह आईपीएल में भी इस सीजन खेलते हुए नहीं नजर आये थे और उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत ने की थी। हालांकि अय्यर इसके बाद सर्जरी कराकर धीरे-धीरे अपनी फिटनेस पर कार्य कर रहे हैं। हाल ही में सौरव गांगुली ने जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत की मुख्य टीम की बजाय दूसरी भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भेजने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो IPL में टीम का हिस्सा होने के बावजूद कभी प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बने

सभी को उम्मीद थी कि अय्यर फिट होकर इस सीरीज में वापसी करेंगे और भारतीय कप्तान भी होंगे। हालांकि अब ख़बरों की माने तो अय्यर अपनी चोट से अभी तक उभर नहीं पाए हैं और कोरोना की पाबंदियों के कारण उन्हें इससे उभरने में और भी समय लग सकता है। ऐसे में अय्यर जिनके जुलाई में फिट होने की उम्मीद थी, अब वह सितम्बर तक फिट हो पाएंगे।

इसी वजह से अय्यर श्रीलंका के दौरे पर नहीं जा पाएंगे। अय्यर का बाहर होना दूसरे कई खिलाड़ियों के लिए प्लेइंग XI में जगह पाने का मौका होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो प्लेइंग XI में श्रेयस अय्यर को रिप्लेस कर सकते हैं।

3 खिलाड़ी जो श्रीलंका के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI में श्रेयस अय्यर को रिप्लेस कर सकते हैं

#3 इशान किशन

इशान किशन
इशान किशन

आईपीएल का यह सीजन मुंबई इंडियंस के इशान किशन के लिए काफी खराब साबित हुआ और उन्हें प्लेइंग XI से भी ड्रॉप कर दिया गया था। किशन के नाम 5 मैचों में मात्र 73 रन ही दर्ज थे। श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज इशान किशन के लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकती है। किशन को श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त टी20 डेब्यू करने वाले किशन ने दिखाया था कि वह अपने आक्रामक खेल से मैच का रूख पलट सकते हैं। ऐसे में किशन को अय्यर की रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका मिल सकता है।

#2 संजू सैमसन

संजू सैमसन
संजू सैमसन

संजू सैमसन ने अभी तक भारतीय टीम के लिए सिर्फ 7 टी20 मैच खेले हैं और उन्होंने कभी भी भारत के लिए वनडे मैच नहीं खेले है। आने वाले श्रीलंका के दौरे पर सैमसन स्क्वॉड का हिस्सा जरूर होंगे और उनके आईपीएल के अनुभव को देखते हुए इस बार उन्हें वनडे डेब्यू का भी मौका मिल सकता है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज सैमसन के लिए भी खुद की भारत की मुख्य टीम में अपनी दावेदारी पेश करने का सुनहरा मौका होगी।

सैमसन की काबिलियत से सभी वाकिफ हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी के कारण उन्हें अपनी जगह खोनी पड़ी थी। अय्यर के ना होने पर सैमसन आसानी से भारत के लिए उनकी रिप्लेसमेंट का एक अच्छा विकल्प होंगे।

#1 सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

लम्बे समय तक घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी दस्तक दी थी। सूर्यकुमार ने 2 पारियों में 185.42 के स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाये थे। श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार को वनडे डेब्यू का भी मौका मिल सकता है। श्रीलंका की धीमी पिचों पर मध्यक्रम में सूर्यकुमार भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। इनके पास धीमी पिचों तथा स्पिनर्स को खेलने की काबिलियत है और इसी वजह से सूर्यकुमार भारतीय प्लेइंग XI में अय्यर की जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार होंगे।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़