3 खिलाड़ी जो हालिया अच्छे प्रदर्शन के कारण टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम का हिस्सा बनने के हक़दार थे

कई खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन के बावजूद जगह बनाने से चूक गए
कई खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन के बावजूद जगह बनाने से चूक गए

आईपीएल (IPL) 2021 का 14वां सीजन 15 अक्टूबर को समाप्त हुआ और उसके बाद 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का रोमांच शुरू हो चुका है। आईपीएल का यह सीजन इस बार दो चरणों में पूरा हुआ। पहला चरण भारत में तो दूसरा चरण यूएई में हुआ और यहीं पर ही टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए कई देशों ने दूसरे चरण की शुरुआत से पहले ही अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया था। हालांकि इसके बाद भी टीमों के पास 10 अक्टूबर तक बदलाव करने का मौका था और कई देशों ने बदलाव किये भी।

टी20 वर्ल्ड कप में ऐसे कई खिलाड़ी खेलने वाले हैं, जो इससे पहले आईपीएल के दूसरे चरण का भी हिस्सा थे। आईपीएल के दूसरे चरण में हमने देखा कि कई टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए खिलाड़ी अच्छा करने में नाकाम साबित हुए और कई ऐसे भी खिलाड़ी थे, जिनका चयन नहीं हुआ लेकिन उन्होंने दूसरे चरण में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से साबित कर दिया कि वह भी अपनी टीम का हिस्सा बनने के हक़दार थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो हालिया अच्छे प्रदर्शन के कारण टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम का हिस्सा बनने के हक़दार थे।

3 खिलाड़ी जो हालिया अच्छे प्रदर्शन के कारण टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम का हिस्सा बनने के हक़दार थे

#3 सुनील नारेन

सुनील नारेन
सुनील नारेन

सुनील नारेन पूरे क्रिकेट जगत में टी20 क्रिकेट लीग में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाते आ रहे हैं। उन्होंने इस आईपीएल में भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए केकेआर के लिए 16 विकेट हासिल किए। नारेन की मौजूदा फॉर्म और टी20 क्रिकेट में उनके प्रभाव के बाद भी वेस्टइंडीज की टीम में उन्हें नहीं चुना गया। यूएई में नारेन के अच्छे प्रदर्शन और उनकी इस प्रारूप में कामयाबी की वजह से वह जरूर अपनी टीम का हिस्सा बनने के हक़दार थे।

#2 युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल

भारतीय क्रिकेट में सीमित ओवर की क्रिकेट में पिछले करीब 4 साल से स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी को युजवेंद्र चहल ने संभाली हुयी थी। चहल ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से खासकर टी20 क्रिकेट में काफी सफलता हासिल की। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से इस प्रारूप में कई भारत को अहम मौकों पर सफलता दिलाई।

हालांकि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से पहले भारतीय स्क्वॉड में चहल को नहीं चुना गया लेकिन उन्होंने दूसरे चरण में आरसीबी के लिए कमाल की गेंदबाजी की और रन भी बचाये। बात की जाये पूरे सीजन की तो उन्होंने 18 विकेट हासिल किए। चहल का हालिया प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा और चहल इसी प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम का हिस्सा बनने के हक़दार जरूर थे।

#1 फाफ डू प्लेसी

फाफ डू प्लेसी
फाफ डू प्लेसी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक फाफ डू प्लेसी ने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया। आईपीएल के 14वें सीजन को डू प्लेसी ने पूरी तरह से अपने नाम करते हुए रनों का पहाड़ खड़ा किया। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेले डू प्लेसी ने इस सीजन के 16 मैचों में 633 रन बनाए और वह इस सीजन के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साबित हुए।

हालांकि इस दिग्गज बल्लेबाज को उनकी राष्ट्रीय टीम में नहीं चुना गया।। डू प्लेसी ने इसी साल टी20 विश्व कप पर ध्यान देने के लिए ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। लेकिन उन्हें नहीं चुना गया। आईपीएल की फॉर्म को देखते हुए निश्चित तौर पर डू प्लेसी इस टूर्नामेंट में खेलने के हकदार थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar