3 खिलाड़ी जिन्होंने अपने पहले ही IPL सीजन में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब जीता

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे प्रसिद्ध और धनराशि के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। इस लीग में दुनिया भर के शानदार खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच मिलता है। इस टूर्नामेंट में जिस तरह का क्रिकेट देखने को मिलता है, उससे इस लीग का स्तर और ऊंचा उठ चुका है। टीमें ऑक्शन में खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल करने के लिए करोड़ों की धनराशि खर्च कर देती है और कुछ खिलाड़ी तो ऑक्शन में 15 करोड़ से भी अधिक की कीमत में बिके हैं। खिलाड़ी भी कई बार अंतर्राष्ट्रीय दौरे या सीरीज को छोड़कर आईपीएल में खेलने का फैसला लेते हैं।

यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिन्होंने मुंबई इंडियंस से रिलीज किये जाने के बाद IPL में शानदार प्रदर्शन किया

इस आईपीएल सीजन में भी कई खिलाड़ी इस तरह के खेलते हुए नजर आएंगे जिन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीमों के बजाय आईपीएल में खेलने का फैसला किया है। सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों से यही उम्मीद होती है कि उनके द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। हालांकि उनमें से कुछ खिलाड़ी ही ऐसा कर पाने में सफल हो पाते हैं।

आईपीएल अवॉर्ड्स में सबसे अहम अवॉर्ड मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का होता है। यह अवॉर्ड टूर्नामेंट में खिलाड़ी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। हर खिलाड़ी या अवॉर्ड नहीं जीत पाता लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने पहले ही आईपीएल सीजन में यह खिताब जीता। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।

3 खिलाड़ी जिन्होंने अपने पहले ही IPL सीजन में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब जीता

#3 शेन वॉटसन (आईपीएल 2008)

आईपीएल के पहले सीजन में दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ी देखने को मिले। सचिन तेंदुलकर, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न, धोनी, जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने प्रदर्शन के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया वॉटसन ने उस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया और गेंद तथा बल्ले दोनों के साथ राजस्थान रॉयल्स की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। वॉटसन ने बल्लेबाजी में 15 पारियों में 472 रन बनाए और गेंद के साथ 17 विकेट चटकाए । शानदार प्रदर्शन के कारण वॉटसन अपने पहले ही सीजन मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर चुने गए थे।

#2 सुनील नारेन (आईपीएल 2012)

वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारेन ने अपना पहला आईपीएल सीजन 2012 में खेला था। नारेन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने चैंपियंस लीग टी20 में शानदार गेंदबाजी के दम पर अपना पहला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में कामयाब रहे। केकेआर का यह निर्णय टीम के लिहाज से बहुत ही शानदार साबित हुआ और नारेन ने अपने पहली ही आईपीएल सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया। नारेन ने 15 मैचों में 24 विकेट हासिल किये और केकेआर को पहला आईपीएल ख़िताब जिताने में जबरदस्त रोल निभाया था। नारेन को उनके जबरदस्त प्रदर्शन के कारण मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का ख़िताब दिया गया था।

#1 बेन स्टोक्स (आईपीएल 2017)

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

आईपीएल में प्रशंसकों को इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को देखने के लिए 2017 तक इंतजार करना पड़ा था। स्टोक्स को 14.5 करोड़ में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम ने खरीदा था। स्टोक्स ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से यह साबित किया कि आखिर क्यों उन्हें इतनी महँगी धनराशि हासिल हुयी। स्टोक्स ने 12 मैचों में 316 रन और 12 विकेट भी लिए। इसके अलावा उन्होंने बतौर फील्डर भी काफी अच्छा काम किया था। इस कारण उन्हें मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का ख़िताब दिया गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar