3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें इस बार आईपीएल में खेलते हुए नहीं देखेंगे

शेन वॉटसन
शेन वॉटसन

आईपीएल (IPL) ऑक्शन का दिन धीरे धीरे नजदीक आता जा रहा है और नीलामी में शामिल होने के लिए एक हजार से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्टर कराया है। कई टीमों के पास बड़े स्लॉट खाली हैं इसलिए उनमें दिग्गजों को लाते हुए देखा जा सकेगा। घरेलू क्रिकेट के भारतीय खिलाड़ी भी बड़ी उम्मीद रखते हुए चाहेंगे कि उन्हें भी अच्छे प्राइस में कोई टीम खरीदे। दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों के ऊपर भी नजरें रहेंगी जिन्हें कई टीमों ने इस बार खराब खेल के कारण बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन सबके बीच फैन्स भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि उनकी पसंदीदा टीम में इस बार किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी।

क्रिकेट पंडितों के बीच चर्चा यह भी है कि आईपीएल में ऊँची बोली में किन खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा और कौन से खिलाड़ी अनसोल्ड रहेंगे। भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल चुके कई खिलाड़ी नीलामी प्रक्रिया का हिस्सा होंगे। नीलामी के बाद जब टूर्नामेंट शुरू होगा तब बायो बबल में भी लम्बे समय तक खिलाड़ियों को रहना पड़ेगा। देखा जाए तो कोरोना के समय में यह मुश्किल काम कहा जा सकता है। पिछली बार यूएई में भी जब आईपीएल का आयोजन हुआ था तब ऐसा किया गया था। इन सबके बीच ख़ास बात यह भी है कि कई दिग्गज खिलाड़ी इस बार आईपीएल में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। उनमें से तीन के बारे में यहाँ बताया गया है।

डेल स्टेन

डेल स्टेन
डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल 2021 में खेलने से मना किया है। पिछले आईपीएल में उन्हें शुरुआती मैचों में खिलाया गया था लेकिन वह बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। आरसीबी द्वारा रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने से पहले ही डेल स्टेन ने अपना नाम खुद ही वापस लेने की घोषणा कर दी थी। इस बार उन्हें खेलते हुए नहीं देखा जा सकेगा।

पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल ने इस साल सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। पिछले आईपीएल में पार्थिव पटेल को आरसीबी से एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। संन्यास के तुरंत बाद पार्थिव पटेल को मुंबई इंडियंस में टैलेंट स्काउट में काम करने का ऑफ़र दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। पटेल अब मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट के साथ दिखाई देंगे।

शेन वॉटसन

शेन वॉटसन
शेन वॉटसन

पिछले आईपीएल के बाद शेन वॉटसन ने संन्यास करने की घोषणा कर दी थी। टीम के अलावा व्यक्तिगत रूप से भी शेन वॉटसन का प्रदर्शन उम्दा नहीं रहा था। उन्होंने एक भावुक वीडियो भी जारी किया था। आईपीएल के दो फाइनल मैचों में शेन वॉटसन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया लेकिन इस बार वह खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma