आईपीएल 2020: 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले यह 3 खिलाड़ी 10 करोड़ से ज्यादा में बिक सकते हैं

Nikky
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

आईपीएल 2020 की नीलामी का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। यह नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी।

हर बार की तरह इस बार भी नीलामी में कई दिग्गज व कई युवा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। नीलामी में कुल 971 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया है। जिसमे से 713 भारतीय और 258 विदेशी खिलाड़ी हैं।

इस नीलामी से पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों का बेस प्राइस सामने आ चुका है। आज हम 2 करोड़ की बेस प्राइस के उन तीन दिग्गज खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं, जो 10 करोड़ से भी ज्यादा की रकम में बिक सकते हैं।

यह भी पढ़ें:तीन खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2020 की नीलामी में उम्मीद से बहुत ज्यादा रकम मिल सकती है

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के एक विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। इनका बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये हैं।मैक्सवेल अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं। साथ ही वह अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं।

टी20 क्रिकेट ग्लेन मैक्सवेल का पसंदीदा फॉर्मेट है। इस फॉर्मेट में उनके आंकड़े शानदार है। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 61 टी20 मैचों में 35.02 की बेहतरीन औसत व 160 के लाजवाब स्ट्राइक रेट से 1576 रन बना चुके हैं। साथ ही उन्होंने 26 विकेट भी गेंदबाजी से लिए हैं।

इनके पास आईपीएल का भी अच्छा अनुभव है। इन्होने आईपीएल के 69 मैचों में 161.13 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 1397 रन बनाए हुए हैं। साथ ही 16 विकेट भी निकाले हुए हैं। वह आईपीएल 2014 में किंग्स इलेवन के लिए खेलते हुए 'मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट' का ख़िताब भी जीत चुके हैं।

मैक्सवेल की काबिलियत को देखते हुए निश्चित रूप से आईपीएल नीलामी में उनकी डिमांड काफी ज्यादा रहने वाली है और 2 करोड़ की बेस प्राइज वाला यह शानदार ऑलराउंडर नीलामी में 10 करोड़ से भी ज्यादा की रकम में बिक सकता हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

क्रिस लिन

क्रिस लिन
क्रिस लिन

क्रिस लिन को कोलकाता नाइटराइडर्स ने नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है। हालांकि क्रिस लिन का आईपीएल करियर काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 41 मैचों में 33.68 की शानदार औसत से आईपीएल में 1280 रन बनाए हुए हैं।

जिस तरह उन्होंने हाल में खेले गए टी10 लीग में शानदार बल्लेबाजी की थी। उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले क्रिस लिन की बोली भी आसानी से 10 करोड़ के पार जा सकती है।

पैट कमिंस

पैट कमिंस
पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी इस नीलामी में 10 करोड़ से ज्यादा की रकम पा सकते हैं। 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले कमिंस का भी आईपीएल रिकॉर्ड शानदार हैं। दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के लिए खेल चुके पैट कमिंस ने आईपीएल के 16 मैचों में 8.29 की इकॉनामी रेट से 17 विकेट हासिल किये हुए हैं। वह अपनी रफ़्तार के लिए पहचाने जाते हैं और नई गेंद व पुरानी गेंद दोनों से ही अच्छी गेंदबाजी करते हैं।

Quick Links