3 टीमें जो आईपीएल ऑक्शन में मार्नस लैबुशेन को खरीद सकती हैं 

मार्नस लैबुशेन
मार्नस लैबुशेन

आगामी आईपीएल सीजन के लिए सभी टीमों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसी कड़ी में अब अगला कदम 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाला आईपीएल ऑक्शन है। इस बार के आईपीएल ऑक्शन के लिए दुनिया भर के खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 1097 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इस ऑक्शन में नहीं नजर आएंगे, जिसमें मिचेल स्टार्क, जो रुट, जेम्स पैटिंसन और टॉम बैंटन प्रमुख हैं। इन सभी खिलाड़ी ने किसी ना किसी वजह से अपना नाम ऑक्शन के लिए नहीं भेजा है।

इस बार के आईपीएल ऑक्शन में कुछ प्रमुख खिलाड़ी जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को साबित कर चुके हैं, पहली बार आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा होंगे। इंग्लैंड के टी20 स्पेशलिस्ट डेविड मलान और ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन पर सभी की नजरे होंगी। बात की जाये लैबुशेन की तो इस बल्लेबाज ने स्मिथ के बैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए जब भी मौका मिला है , जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ऐसे में कुछ आईपीएल टीमें हैं, जो इस बल्लेबाज पर दांव लगाना चाहेंगी जिनका उल्लेख हम इस आर्टिकल में करेंगे।

यह भी पढ़े: 3 बड़े खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल ऑक्शन में इस साल अपना नाम नहीं भेजा

3 टीमें जो आईपीएल ऑक्शन में मार्नस लैबुशेन को खरीद सकती हैं

#3 किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब

पिछले सीजन मिला-जुला प्रदर्शन करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की बल्लेबाजी की बात की जाये तो टीम के पास टॉप 3 में राहुल, मयंक और गेल मौजूद हैं लेकिन टीम के पास मध्यक्रम में कोई भी पारी को सँभालने वाला विदेशी बल्लेबाज नहीं मौजूद है। टीम ने मैक्सवेल और नीशम को रिलीज कर दिया है, ऐसे में उनको एक मध्यक्रम में अच्छे बल्लेबाज की जरूरत है जो अन्य बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आजादी दे सके। टीम की इस जरूरत को ऑस्ट्रेलिया के लैबुशेन काफी हद तक पूरा कर सकते हैं।

#2 राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स

स्टीव स्मिथ को रिलीज करने के बाद उनको अपना आदर्श मानने वाले ऑस्ट्रेलिया के ही मार्नस लैबुशेन को राजस्थान रॉयल्स की टीम खरीद सकती है। रॉयल्स के पास स्टोक्स, बटलर जैसे विदेशी बल्लेबाज मौजूद हैं लेकिन मध्यक्रम में टीम की पारी को दिशा देने वाला कोई भी बल्लेबाज मौजूद नहीं है , जो इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा सके। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए लैबुशेन एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। अगर स्मिथ को टीम दोबारा कम धनराशि में खरीद पाती है तो अच्छी बात है अन्यथा टीम को लैबुशेन को ही खरीदना चाहिए।

#1 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में पहले से ही कई शानदार विदेशी बल्लेबाज मौजूद हैं लेकिन अगर टीम लैबुशेन को खरीदती है तो इससे टीम का संतुलन अच्छा हो जायेगा। अगर ओपनिंग में पडीक्कल के साथ फिलिपे नहीं प्रदर्शन कर पाते हैं तो फिर विराट पडीक्कल के साथ पारी शुरू कर सकते हैं और नंबर 3 पर लैबुशेन खेल सकते हैं। लैबुशेन पारी को अच्छे से आगे ले जा सकते हैं और आरसीबी की बल्लेबाजी को और संतुलन प्रदान कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar