क्रिकेट के 12वें विश्व कप के आयोजन में अभी एक साल का समय है, लेकिन इस विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमों ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हर टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन तैयार करने में जुट चुकी है ताकि विश्व कप 2019 में फतह हासिल की जा सके। ऐसे में अपने बड़े खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस को लेकर भी हर देश काम कर रहा है। इस विश्व कप के लिए भारत ने भी कमर कस ली है और लगातार खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर भी सजग दिखाई दे रहा है। भारत ने अब तक कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी साल 2011 में क्रिकेट के विश्व कप को अपने नाम किया है। वहीं अब साल 2019 के विश्व कप में भारत की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी। विराट कोहली के नेतृत्व में एक युवा टीम होगी जो अपने खेल से क्रिकेट जगत में प्रभाव छोड़ रही है। आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में भारत दूसरे पायदान पर मौजूद है और ऐसे में भारत भी विश्व कप 2019 की जीत के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रहा है लेकिन विश्व में मौजूद कई दूसरों देशों से भी भारत को जबरदस्त टक्कर मिलने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में भारत को इन विश्व कप में इन देशों के खिलाफ एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत है। आइए यहां जानते हैं उन तीन देशों के बारे में जिनसे भारत को 2019 के क्रिकेट विश्व कप में जोरदार टक्कर मिल सकती है।
#3 दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की टीम खेल के छोटे प्रारूपों में हमेशा से एक बेहद मजबूत टीम रही है। दक्षिण अफ्रीका के पास कुछ शीर्ष स्तर के गुणवत्ता वाले खिलाड़ी मौजूद हैं जो हर मोर्चे पर टीम के लिए बेहतर खेल दिखाते हैं। अपने खेल के दम पर ये खिलाड़ी विपक्ष को ध्वस्त भी कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम के पास हाशिम आमला, फाफ डु प्लेसिस, क्विटन डी कोक, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी और कागिसो रबाडा जैसे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है। वहीं ये खिलाड़ी अपनी फॉर्म को भी बरकरार रखे हुए हैं। इन खिलाड़ियों के टीम में होने के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम को साल 2019 के क्रिकेट विश्व कप के खिताब का दावेदार माना जा रहा है। हालांकि एबी डीविलियर्स की अनुपस्थिति टीम को जरूर खलेगी। भारत को भी दक्षिण अफ्रीका से विश्व कप में टक्कर मिल सकती है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ अपने घर में ओडीआई सीरीज में खराब प्रदर्शन किया था लेकिन वे अब उससे उभर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के पास भारत को हराने के लिए गुणवत्ता और अनुभव दोनों ही मौजूद है। जिसके चलते भारत को दक्षिण अफ्रीका से सावधान रहने की जरूरत है।
#2 इंग्लैंड
विश्व कप 2019 में भारत को इंग्लैंड से काफी संभलने की जरूरत है। वर्तमान में आईसीसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में इंग्लैंड पहले पायदान पर बनी हुए हैं। वहीं हाल ही में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम का पांच मैचों की वनडे सीरीज में 5-0 से सफाया कर अपनी मजबूती भी दिखा दी है। इंग्लैंड के पास मौजूदा समय में शानदार खिलाड़ी हैं और टीम की जीत में हर खिलाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। इन्हीं खिलाड़ियों के बूते इंग्लैंड ने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। कप्तान इयॉन मॉर्गन की कप्तानी में टीम काफी सधी हुई है और हर कदम पर बेहतरीन खेल दिखा रही है। इंग्लैंड की वर्तमान टीम खेल के छोटे प्रारूपों में दुनिया में आगे बनी हुई है। वहीं साल 2019 का विश्व कप इंग्लैंड में खेला जाना है, ऐसे में इंग्लैंड को अपने घरेलू जमीन पर खेलने का भी काफी फायदा मिलेगा। इन सबके चलते भारतीय टीम को विश्व कप 2019 में इंग्लैड की टीम के खिलाफ बेहतर रणनीति बनाकर मैदान पर उतरने की दरकार है।
#1 ऑस्ट्रेलिया
भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड से वर्तमान में 5-0 से एकदिवसीय सीरीज में हार चुकी हो। लेकिन इस बात को भूलना नहीं चाहिए कि अब तक हो चुके 11 विश्व कप फाइनल में क्रिकेट की दुनिया में ऑस्ट्रेलिया ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसके नाम पांच बार क्रिकेट विश्व कप में खिताब हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा दो बार ऑस्ट्रेलियाई टीम रनर-अप भी रह चुकी है। यानि की 11 विश्व कप में से सात बार ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। ऐसा देखा गया है कि विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी बेस्ट टीम के साथ उतरती है और अपना बेस्ट देती है। अब साल 2019 विश्व कप के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई टीम पसंदीदा टीमों में से एक है। 2019 के विश्व कप के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया कमतर नहीं आंका जा सकता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया मैदान पर पलटवार करने में माहिर है। 2019 के विश्व कप से पहले टीम में स्मिथ और वॉर्नर की भी वापसी हो जाएगी, ऐसे में टीम की मजबूती और बढ़ जाएगी। वहीं इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया अपनी कमजोर कड़ियों पर जरूर मेहनत करेगी। ऐसे में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत होगी। टीम इंडिया को ऑस्ट्रलिया से जबरदस्त चुनौती मिलती हुई देखी जा सकती है। लेखक: वरुण देवनाथन अनुवादक: हिमांशु कोठारी