IPL 2020: 3 टीमें जो नीलामी में मध्यक्रम बल्लेबाजों को खरीदने की कोशिश करेंगी

दिनेश कार्तिक और विराट कोहली 
दिनेश कार्तिक और विराट कोहली 

आईपीएल नीलामी में अभी एक महीने का समय बाकी है। आईपीएल में भाग लेने वाली सभी टीमों ने ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिलीज कर ऑक्शन की तैयारी कर ली है। सनराइज़र्स हैदराबाद ने जहां सबसे कम पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। ट्रेड विंडो के बंद होने के बाद सभी टीमों में अभी भी कुछ खिलाड़ियों की जगह खाली है, जिनकी कमी ऑक्शन में पूरी करना चाहेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब को अच्छे ऑलराउंडर्स की जरूरत हैं, वहीं कुछ टीमों को अच्छे मध्यक्रम के बल्लेबाजों की। टी20 क्रिकेट में मध्यक्रम के बल्लेबाज का महत्व बहुत अधिक होता है क्योंकि उनके पास शीर्ष क्रम द्वारा की गयी अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने की जिम्मेदारी होती है और यदि ओपनिंग बल्लेबाज विफल होते हैं, तो उन्हें टीम की पारी संभालने की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें: 3 क्रिकेटर जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स इस नीलामी में खरीद सकती है।

इस आर्टिकल में हम उन तीन टीमों का जिक्र करेंगे जो नीलामी में मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों को खरीदने की कोशिश करेंगी:

#3 कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स

दो बार की आईपीएल विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के अगले सीजन में तीसरी बार ट्रॉफी ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगी। इसके लिए उन्हें अपने मध्यक्रम को मजबूत बनाना होगा। टीम प्रबंधन ऑक्शन में कुछ और बल्लेबाजों को मध्यक्रम में शामिल करने की कोशिश करेगा। केकेआर नीलामी में ध्रुव शौरी, डेविड मिलर या एश्टन टर्नर को खरीदने की कोशिश कर सकती है या फिर केकेआर के पूर्व खिलाड़ी युसूफ पठान को भी दोबारा खरीद सकती है।

पिछले वर्ष के अनसोल्ड नामों में, नाइट राइडर्स इयोन मॉर्गन या शॉन मार्श की सेवाओं का विकल्प चुन सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात, केकेआर को रॉबिन उथप्पा के जाने के बाद एक मजबूत बल्लेबाज की आवश्यकता होगी। उथप्पा ने केकेआर के लिए खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

# 2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

पिछले सभी वर्षों की तरह, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन की नीलामी से पहले सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। टीम के पास विराट और डीविलियर्स के अलावा कोई और मजबूत बल्लेबाज नहीं है, जो इन दोनों के साथ कदम से कदम मिलकर प्रदर्शन कर सके।

टीम ने मोईन अली और गुरकीरत मान को रिटेन किया है, जिन्हें इस बार मध्यक्रम की जिम्मेदारी दी जा सकती है। आरसीबी रॉबिन उथप्पा को भी खरीद सकती है। उथप्पा बैंगलोर के मैदान से भली-भांति परिचित भी हैं। उथप्पा के अलावा आरसीबी मध्यक्रम के लिए डुमिनी जैसे अनुभवी बल्लेबाज पर भी दांव लगा सकती है।

#1 दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स 
दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रेड विंडो के जरिये अजिंक्य रहाणे और अश्विन जैसे दो अनुभवी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। टीम के पास एक मजबूत टॉप आर्डर है। दिल्ली के पास शिखर, रहाणे, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के रूप में कुछ बड़े भारतीय खिलाड़ी हैं। हालांकि टीम के पास निचले क्रम के लिए कोई बड़ा नाम मौजूद नहीं है। ऐसे में टीम हेटमायर या फिर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर फैबियन एलेन के लिए ऑक्शन में बोली लगा सकती है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता