3 प्रमुख भारतीय बल्लेबाज जो इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर अपने आप को साबित करना चाहेंगे 

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा

भारतीय क्रिकेट टीम ने लम्बे समय से इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने टेस्ट सीरीज जीत हासिल की थी। उसके बाद भारत से कई बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान बुरी तरह शिकस्त का सामना करना पड़ा है। हालांकि पिछले दौरे पर भारतीय टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया था और कई मैचों में बराबरी की लड़ाई लड़ी थी लेकिन अंत में इंग्लैंड ने बाजी मार ली। भारतीय टीम एक बार फिर इंग्लैंड के दौरे के लिए तैयार है और इस बाद भारत के पास जिस तरह की टीम है, उनके पास इंग्लैंड को पटखनी देकर सीरीज जीतने का सबसे सुनहरा मौक़ा है।

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो IPL में टीम का हिस्सा होने के बावजूद कभी प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बने

भारत के लिए इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे सफल बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ थे। सचिन के नाम 54.31 की औसत से 1575 रन दर्ज हैं, वहीं द्रविड़ के नाम 1376 रन दर्ज हैं। इन दोनों ने लम्बे समय तक इंग्लैंड में भारत के लिए कड़ा संघर्ष किया। इंग्लैंड में पिछली 3 टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को हार मिली है और इस बार भारत जरूर पलटवार करना चाहेगा। हालांकि इसके लिए टीम के कुछ बल्लेबाजों को अपना श्रेष्ठ खेल दिखाना होगा और इंग्लैंड में अपने व्यक्तिगत खराब प्रदर्शन को भी सुधारना होगा। इस आर्टिकल में हम उन 3 प्रमुख भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

3 प्रमुख भारतीय बल्लेबाज जो इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर अपने आप को साबित करना चाहेंगे

#3 चेतेश्वर पुजारा (इंग्लैंड में रिकॉर्ड - 9 टेस्ट: 500 रन, औसत - 29.41, शतक - 1, अर्द्धशतक - 5)

चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अपने अच्छे प्रदर्शन से नंबर 3 पर कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की धरती पर पुजारा ने जबरदस्त बल्लेबाजी कर भारत की ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत में अहम रोल अदा किया था। पुजारा ने अहम पारियां खेली थी और एक छोर थामे रखा था। हालांकि इस बल्लेबाज का इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में प्रदर्शन इनकी ख्याति के मुताबिक नहीं रहा है।

हालांकि पिछले इंग्लैंड दौरे पर पुजारा ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया था लेकिन वह सीरीज जीत के लिए काफी साबित नहीं हुआ। पुजारा का औसत इंग्लैंड में मात्र 29.41 का है, जोकि उनके जैसे बल्लेबाज के लिए कहीं से भी अच्छा नहीं है। ऐसे में आगामी टेस्ट सीरीज पुजारा के लिए खुद को साबित करने के लिए एक बेहतरीन मौका होगी।

#2 अजिंक्य रहाणे (इंग्लैंड में रिकॉर्ड- 10 टेस्ट: 556 रन, औसत - 29.26, शतक - 1, अर्द्धशतक - 1)

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे में टेस्ट सीरीज में भारत के लिए ओपनर मुरली विजय के बाद सर्वाधिक रन अजिंक्य रहाणे ने ही बनाये थे। उस दौरे पर भारत को जो एकमात्र टेस्ट जीत हासिल हुयी थी उसमे रहाणे ने एक शानदार शतक लगाया था। हालांकि, रहाणे का हालिया फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का कारण रहा है। उन्होंने पिछले साल के अंत में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एमसीजी टेस्ट में कप्तान करते हुए शानदार पारी खेली थी लेकिन पिछले कुछ समय में उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है।

रहाणे को विदेशों में भारत के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है और इसका सबसे बड़ा कारण उनका विदेशों में बेहतरीन प्रदर्शन है। हालांकि इंग्लैंड में उनका अभी तक श्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं रहा है। ऐसे में उपकप्तान रहाणे के लिए अपनी बल्लेबाजी से आगामी दौरे में अच्छा प्रदर्शन कर खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा।

#1 विराट कोहली (इंग्लैंड में रिकॉर्ड - 10 टेस्ट: 727 रन, औसत - 36.35, शतक - 2, अर्द्धशतक - 3)

विराट कोहली
विराट कोहली

साल 2014 का भारत का इंग्लैंड का दौरा विराट कोहली के लिए बहुत ही भयानक साबित हुआ था। यह बल्लेबाज पूरी टेस्ट सीरीज जेम्स एंडरसन के सामने संघर्ष करता रहा और कभी सफल नहीं हुआ। हालांकि जब इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं की धरती पर विराट 2018 में गए तो उन्होंने अपने बल्ले के दमखम से सभी को अपना कायल बना दिया। पिछले दौरे पर विराट के बल्ले से 593 रन आये थे और इस तरह इंग्लैंड के खिलाफ उनके टेस्ट रिकॉर्ड में सुधार देखने को मिला। हालांकि अभी भी उनका औसत 40 से कम का है। विराट एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर अपने पिछले प्रदर्शन को तुक्का नहीं साबित नहीं करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar