3 अंडररेटेड मार्की खिलाड़ी जिन पर राजस्थान रॉयल्स को IPL 2022 मेगा ऑक्शन में दांव लगाना चाहिए 

ऑक्शन में कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं
ऑक्शन में कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है। यह आईपीएल इतिहास का पांचवां मेगा ऑक्शन है और शायद इसके बाद हमें यह कांसेप्ट दोबारा देखने को न मिले। इस मेगा ऑक्शन को लेकर फैंस काफी उत्साह में नजर आ रहे हैं। 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले मेगा ऑक्शन 590 खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला करेगा।

मेगा ऑक्शन में कुछ अनुभवी और बड़े नाम भी मौजूद हैं, जो पिछले कई साल से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बीसीसीआई ने पिछले ही दिनों 590 खिलाड़ियों के नाम ऑक्शन के लिए शॉर्ट लिस्ट किए, जिसमें 10 खिलाड़ी 2 करोड़ की बेस प्राइज में मार्की खिलाड़ी के रूप में चुने गए। राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी इस नीलामी में उतरेगी, जिन्होंने 3 खिलाड़ी संजू सैमसन, जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया है। इसके बाद अब वो ऑक्शन में अपने संतुलन को सही करने की तरफ देख रही होगी। ऐसे में उन्हें कुछ अनुभवी मार्की खिलाड़ियों पर दांव लगाने की जरूरत है क्योंकि पिछली बार उनकी टीम में अनुभवी की कमी साफ़ तौर पर नजर आई थी। आइये नजर डालते हैं उन 3 मार्की खिलाड़ियों पर जिन्हें राजस्थान को टारगेट करना चाहिए। .

3 अंडररेटेड मार्की खिलाड़ी जिन पर राजस्थान रॉयल्स को IPL 2022 मेगा ऑक्शन में दांव लगाना चाहिए

#3 ट्रेंट बोल्ट

कीवी तेज गेंदबाज गेंद के साथ काफी सफल हुआ है
कीवी तेज गेंदबाज गेंद के साथ काफी सफल हुआ है

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है। ट्रेंट बोल्ट नई गेंद से साथ काफी घातक साबित होते हैं। बोल्ट का नाम ऑक्शन में फिर से गूंजने वाला है। इससे पहले बोल्ट पिछले दो सीजन से मुंबई इंडियन की टीम का हिस्सा थे। जब से उन्होंने मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनी उसके बाद से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 2020 के सीजन में 25 विकेट झटके। लेकिन मुंबई ने उन्हें इस बार रिटेन नहीं किया है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के पास ऑक्शन में विदेशी तेज गेंदबाज के स्लॉट में बोल्ट एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं।

#2 शिखर धवन

शिखर धवन
शिखर धवन

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक बहुत ही तगड़े और खास खिलाड़ी हैं। शिखर धवन आईपीएल में सालों से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। वो पहले ही सीजन से इस लीग का हिस्सा बने, जिसके बाद से वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। धवन अब तक 192 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 5784 रन बनाए हैं। धवन इस दौरान कई फ्रेंचाइजी के साथ खेल चुके हैं।

हालाँकि उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के लिए आया। धवन इस बार रिटेन ना किए जाने के कारण ऑक्शन में नजर आने वाले हैं। धवन को राजस्थान रॉयल्स की टीम टारगेट कर सकती है। वैसे भी वो जोस बटलर के साथ पारी की शुरुआत करने के बेहतर विकल्प हो सकते हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को इस अनुभवी बल्लेबाज को टारगेट करना चाहिए।

#1 फाफ डू प्लेसी

 फाफ डू प्लेसी
फाफ डू प्लेसी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी के बाद से चार सीजन में दो बार खिताबी जीत में योगदान देने में कामयाब रहे हैं। फाफ एक बहुत ही मंझे हुए बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2018 और 2021 दोनों ही सीजन के बड़े मैच में अपने प्रदर्शन से साबित किया कि वो एक बड़े मैच के खिलाड़ी हैं।

फाफ डू प्लेसिस को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन नहीं किया। जिसके बाद से वो ऑक्शन में नजर आने वाले हैं। डू प्लेसिस ने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने में दूसरा स्थान हासिल किया था। यह बल्लेबाज टॉप आर्डर में किसी भी क्रम में खेल सकता है और अपने अनुभव से किसी भी टीम को फायदा पहुंचा सकता है। राजस्थान रॉयल्स की टीम अगर फाफ को लाकर अपनी टीम को मजबूती देनी चाहिए और उनके अनुभव का फायदा उठाना चाहिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar