3 मैदान जहाँ रोहित शर्मा ने सर्वाधिक छक्के लगाए

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस वक्त दुनिया के सबसे विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक हैं। सीमित ओवर के क्रिकेट में रोहित ने लगातार भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हुए ना सिर्फ आगे आने वाले बल्लेबाजों के लिए केवल अच्छी शुरुआत दी है बल्कि कई बार अकेले अपने दम पर मुकाबले भी जिताए हैं।

रोहित की हर पारी में उनको सबसे खास बनाता है उनका विस्फोटक अंदाज और आसानी से गेंद को दर्शकों तक पहुंचाने की क्षमता। रोहित ने दुनिया भर के सभी मैदानों में अपने बल्ले से गेंदों को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया है और इस दौरान कई अद्भुत रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने वाले हैं 3 ऐसे मैदानों के बारे में जहां पर रोहित शर्मा ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं:

#3 मोहाली - 17 छक्के

रोहित शर्मा 
रोहित शर्मा

मोहाली रोहित के पसंदीदा ग्राउंड में से एक है क्योंकि यह वही ग्राउंड है जहां पर रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबले में दोहरा शतक बनाया था और अपनी पारी के दौरान 12 छक्के लगाए थे। इस मैदान पर वनडे के पांच और टी-20 के दो मुकाबले खेलने वाले रोहित शर्मा ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली मे वनडे में 15 छक्के लगाए हैं, वहीं टी20 में 2 छक्के जड़े हैं।

इसी के साथ वह मोहाली में वनडे में सबसे अधिक स्कोर बनाने वाले भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में खेले गए अपने पांच मुकाबलों के दौरान 102.50 की औसत के साथ 410 रन बनाए हैं। 17 छक्कों के साथ मोहाली के मैदान में रोहित के द्वारा यह तीसरा सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। 17 छक्कों के साथ रोहित ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अपनी टी20 और वनडे की 7 पारियों के दौरान 36 चौके भी अपने नाम किए हैं।

#2 विशाखापट्टनम - 25 छक्के

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में ही रोहित शर्मा ने ओपनर बल्लेबाज के तौर पर अपने पहले टेस्ट मुकाबले में ही 176 रन की यादगार पारी खेली थी और उस पारी के दौरान 13 छक्के लगाए थे जो कि किसी भी टेस्ट पारी में एक बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है। विशाखापट्टनम के मैदान में खेली गई 10 पारियों में रोहित शर्मा ने 25 छक्के लगाए हैं और इसी के साथ रोहित शर्मा के द्वारा यह दूसरा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला मैदान है।

#1 बेंगलुरू - 29 छक्के

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

बेंगलुरू के छोटे से मैदान पर हमेशा से छक्कों की बारिश होती है फिर चाहे आईपीएल हो या फिर अंतरराष्ट्रीय मैच। रोहित शर्मा ने बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चार वनडे मुकाबले खेले हैं और 109.25 की औसत के साथ 437 रन बनाए हैं जिसमें 28 छक्के शामिल हैं और इसी के साथ उन्होंने टी20 की 3 पारियों में 1 छक्का लगाया है। 29 छक्कों के साथ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में रोहित शर्मा ने एक मैदान पर अपने करियर के सर्वाधिक छक्के लगाए हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma