आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन देने वाले 4 गेंदबाज 

ड्वेन ब्रावो 
ड्वेन ब्रावो 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 को हमेशा से ही बल्लेबाजों का प्रारूप माना गया है। इस प्रारूप में बल्लेबाजों के पक्ष में कई नियम होते हैं और गेंदबाज के लिए ज्यादा कुछ करने को नहीं होता है। बाउंड्री लाइन को छोटा कर दिया जाता है और फ्री हिट तथा फील्डिंग रिस्ट्रिक्शन सभी ज़्यदातर बल्लेबाजों के पक्ष में होती है। आईपीएल में भी यही बात लागू होती है और इस लीग में भी ज्यादातर बल्लेबाजों का बोलबाला होता है।

यह भी पढ़ें : 3 मौके जब भारत को सौरव गांगुली की धीमी बल्लेबाजी की वजह से मैच गंवाना पड़ा

आईपीएल में कई बार किसी गेंदबाज के लिए पूरा सीजन ही कुछ खास नहीं रहता और वो पूरे सीजन रन खर्च करते रहता है। आईपीएल में दुनिया भर के दिग्गज बल्लेबाज खेलते हैं और उनके सामने गेंदबाजी करना आसान काम नहीं होता है। इस आर्टिकल में हम उन चार गेंदबाजों पर चर्चा करेंगे जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन खर्च किये हैं:

#4 मिचेल मैक्लेनेघन (507 रन, 2017 )

मिचेल मैक्लेनेघन 
मिचेल मैक्लेनेघन

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन देने वालो की सूची में मुंबई इंडियंस के मिचेल मैक्लेनाघन चौथे नंबर पर हैं। मैक्लेनाघन ने आईपीएल 2017 में कुल 14 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 324 गेंदे डाली और 507 रन खर्च किये। हालाँकि मैक्लेनाघन ने 19 विकेट लेकर मुंबई की आईपीएल ट्रॉफी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पूरे सीजन उनका गेंदबाजी इकॉनमी रेट 9.27 का रहा और उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 24 रन देकर 3 विकेट लेना था।

#3 उमेश यादव (508 रन ,2013 )

उमेश यादव 
उमेश यादव

उमेश यादव आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2013 में उमेश दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा थे। उमेश ने उस सीजन दिल्ली के लिए को 16 मैच खेले थे। उमेश ने 16 मैचों में 347 गेंदे डाली और 507 रन खर्च किये। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.78 का था। 2013 आईपीएल सीजन में उमेश का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 24 रन खर्च कर 4 विकेट लेना था। उस सीजन उमेश ने कुल 16 विकेट लिए थे। 507 रन खर्च कर उमेश आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं।

#3 ड्वेन ब्रावो (533 रन, 2018 )

ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर के सबसे प्रमुख गेंदबाज हैं। धोनी अक्सर ब्रावो को डेथ ओवरों की जिम्मेदारी देते है और ब्रावो उसे पूरा भी बखूबी करते हैं। साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने दो साल बाद आईपीएल में वापसी की और ब्रावो एक बार फिर चेन्नई के लिए खेले। साल 2018 में चेन्नई के लिए 16 मैच खेलने वाले ब्रावो ने 321 गेंदों में 533 रन खर्च किये। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.96 का रहा। ब्रावो का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन देकर 2 विकेट लेना था। ब्रावो एक सीजन में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं।

#1 सिद्धार्थ कौल (547 रन, 2018 )

सिद्धार्थ कौल
सिद्धार्थ कौल

सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए 2018 से पहले सिद्धार्थ कौल ने शानदार गेंदबाजी की थी और भुवनेश्वर के जोड़ीदार गेंदबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया था। हालाँकि साल 2018 का आईपीएल कौल के लिए उतना अच्छा नहीं रहा और उस सीजन वो काफी महंगे साबित हुए। कौल ने 17 मैचों में 396 गेंदे डाली और 547 रन खर्च किये । कौल का इकॉनमी रेट 8.28 का था। कौल एक सीजन में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज की सूची में सबसे ऊपर हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता