आईपीएल सहित दुनिया भर में होने वाली विभिन्न टी-20 लीग्स में बल्लेबाज़ों का ही बोलबाला रहता है और फटाफट क्रिकेट के इस प्रारूप को गेंदबाज़ों की कब्रगाह माना जाता है। लेकिन यह बात दुनिया के प्रत्येक गेंदबाज़ पर फिट नहीं बैठती है। एक बेहतरीन गेंदबाज़ वो है जो कठिन परिस्थितियों में भी पूरी नियंत्रता से सटीक गेंदबाज़ी करता रहे।
किसी भी टीम को मैच जिताने या फिर सफल बनाने में जितना अहम योगदान एक बल्लेबाज का होता है, उससे भी ज्यादा अहम योगदान एक गेंदबाज का होता है। क्योंकि अगर टीम की बल्लेबाजी अच्छी है और गेंदबाजी अच्छी नहीं है, तो उस टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि इंडियन प्रीमियर लीग में फ्रेंचाइजी नीलामी के दौरान बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों पर भी समान रूप से बोली लगाती हैं।
जब परिस्थितियां गेंदबाज़ों के अनुकूल नहीं होतीं, उस समय एक अच्छा गेंदबाज़ अपनी लाइन और लेंथ को नियंत्रित रखते हुए लगातार सीधे विकेट पर गेंदबाज़ी करता है, इस स्थिति में विपक्षी बल्लेबाज़ कोई ना कोई गलती कर अपना विकेट गंवा देता है।
ये भी पढ़ें: IPL 2020, Twitter Reactions - केकेआर की हार के बाद दिनेश कार्तिक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
आईपीएल इतिहास में कई उदाहरण हमें मिलते हैं जब विपरीत परिस्थितियों में भी गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए हैं।
हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएल में 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। तो आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से गेंदबाज हैं।
आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले 4 गेंदबाज
4.हरभजन सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट इतिहास के दिग्गज स्पिनरों में से एक है। टर्बनेटर के नाम से मशहूर भारत के इस गेंदबाज ने सालों अपनी गेंदबाजी से विरोधियों को परेशान किया है।
हरभजन सिंह ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। इसका सबूत उनके आईपीएल के आंकड़े हैं। हरभजन साल 2008 से लेकर 2017 तक मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल थे। इस दौरान मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन बार आईपीएल का खिताब जीता। इसके बाद हरभजन सिंह को तीन बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल किया गया।
हरभजन सिंह ने आईपीएल में अब तक 160 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 7.05 की इकॉनमी रेट से 150 विकेट चटकाए हैं।