4 क्रिकेटर्स जो रह चुके हैं मैच फिक्सिंग में लिप्त लेकिन आप शायद नहीं जानते

#3 मोहम्मद अशरफुल ( बांग्लादेश)

बांग्लादेश क्रिकेट में भी मैच फिक्सिंग का मामला सामने आ चुका है। मोहम्मद अशरफुल ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2001 में बांग्लादेश की तरफ से अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था। इसके बाद उन्होंने 250 मुकाबले में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया। अपने क्रिकेट करियर का आगाज उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाते हुए किया था। मोहम्मद अशरफुल इसके साथ ही टेस्ट शतक लगाने वाले युवा खिलाड़ी बन गए। इसके बाद साल 2003 में बांग्लादेश के जरिए उन्हें ड्रॉप कर दिया गया लेकिन साल 2004 में उन्होंने वापसी की और भारत के खिलाफ चिट्टागोंग में 158 रनों की शानदार पारी को अंजाम दिया। मोहम्मद अशरफुल इसके बाद लगातार शानदार खेल दिखाते हुए, जिसके कारण बांग्लादेश ने साल 2007 में उन्हें कप्तानी सौंप दी। तब वो सिर्फ 22 साल के थे और इसके साथ ही उनके कंधे पर काफी भार भी आ गया। हालांकि साल 2013 में मोहम्मद अशरफुल स्पॉट फिक्सिंग में शामिल पाए गए। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ढाका ग्लाडिएटर्स की ओर से खेलते हुए उन्हें इसमें शामिल पाया गया। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन पर आठ साल का बैन लगा दिया। हालांकि बाद में इसे घटाते हुए दो साल के सस्पेंशन के साथ पांच साल कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद अशरफुल ने बीपीएल सीजन 2 में चिट्टागोंग किंग्स के खिलाफ मैच हारने के बदले 12,800 यूएस डॉलर लिए थे।

Edited by Staff Editor