4 दिग्गज कप्तान जो अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कभी नंबर एक रैंकिंग नहीं हासिल कर पाए

ब्रेंडन मैक्कलम का नाम भी इस लिस्ट में है
ब्रेंडन मैक्कलम का नाम भी इस लिस्ट में है

जब खिलाड़ी क्रिकेट का कोई फॉर्मेट खेलता है तो उसकी ख्वाहिश होती है कि एक दिन वो उस फॉर्मेट का नंबर एक बल्लेबाज बने। वो प्लेयर दिन रात मेहनत करता है ताकि क्रिकेट रैंकिंग में नंबर एक पायदान हासिल कर सके। खासकर टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक पायदान हासिल करना काफी कठिन काम होता है। टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के लिए काफी सयंम की जरुरत होती है और आपको काफी धैर्य के साथ खेलना होता है। हालांकि कई प्लेयर ऐसे रहे हैं जिन्होंने ये मुकाम हासिल किया है और नंबर एक रैंकिंग टेस्ट में हासिल की है।

कोई प्लेयर जब कप्तान होता है तो वो जरुर पहले नंबर पर पहुंचना चाहता है। कई कप्तान इसमें सफल रहते हैं तो कई नहीं सफल हो पाते हैं। क्रिकेट जगत के भी 4 दिग्गज कप्तान ऐसे रहे हैं जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में जबरदस्त बल्लेबाजी की लेकिन कभी नंबर एक रैंकिंग नहीं हासिल कर पाए। आइए जानते हैं वो 4 कप्तान कौन-कौन से हैं।

टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग पर नहीं पहुंच पाने वाले 4 कप्तान

4.फाफ डू प्लेसी

फाफ डू प्लेसी
फाफ डू प्लेसी

फाफ डू प्लेसी ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2012 में किया था। उन्होंने अपने करियर में अभी तक कुल 69 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और 4163 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 10 शतक और 21 अर्धशतक लगाए। इतना बेहतरीन बल्लेबाज होने के बावजूद डू प्लेसी अपने करियर में कभी रैंकिंग में टॉप पर नहीं आ पाए।

3.ब्रेंडन मैक्कलम

ब्रेंडन मैक्कलम
ब्रेंडन मैक्कलम

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम जबरदस्त बल्लेबाज थे। वो टेस्ट क्रिकेट में भी बिल्कुल वनडे की तरह खेलते थे। उनके नाम टेस्ट में तिहरा शतक भी दर्ज है लेकिन वो टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर नहीं पहुंच पाए। उन्होंने अपने करियर में कुल 101 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 6453 रन बनाए। इस दौरान मैक्कलम ने 12 शतक और 31 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा 4 दोहरे शतक भी उन्होंने अपने करियर में लगाए हैं।

2. केविन पीटरसन

केविन पीटरसन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था
केविन पीटरसन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था

केविन पीटरसन को 2005 के एशेज में उनके जबरदस्त प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर में कुल 104 टेस्ट मैच खेले और 181 पारियों में 47.3 की औसत से 8181 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर में 23 शतक और 35 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा 227 रन उनका उच्चतम स्कोर है। उनके टेस्ट करियर की उच्चतम रैंकिंग 3 है।

1.ग्रीम स्मिथ

ग्रीम स्मिथ जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान हैं
ग्रीम स्मिथ जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान हैं

9 हजार से ज्यादा रन, 27 शतक और 5 दोहरा शतक इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ अपने करियर में कभी नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग नहीं हासिल कर सके। ग्रीम स्मिथ जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा 15 शतक लगाने वाले कप्तान हैं। इसके अलावा उन्होंने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा 8659 रन बनाए हैं।

उनके करियर की हाईएस्ट रैंकिंग नंबर 2 थी जो उन्होंने 2010 में हासिल की थी। गौतम गंभीर उस टाइम नंबर एक पायदान पर थे।

Edited by Prashant Kumar