क्रिकेट की शुरुआत जब हुई थी, तो स्ट्राइक रेट का महत्व इतना ज्यादा नहीं रहता था। हालांकि वक्त के साथ खेलने के अंदाज में भी बदलाव आया है और अब किसी बल्लेबाज की स्ट्राइक रेट काफी महत्वपूर्ण हो जाती है।
वनडे क्रिकेट में पहले देखा जाता था कि 200-250 तक का स्कोर जीतने वाला माना जाता था, लेकिन अब 300 से ऊपर का आंकड़ा भी विनिंग स्कोर नहीं माना जाता। इसमें टी20 फॉर्मेट का भी बड़ा हाथ है, क्योंकि इस फॉर्मेट के आने के बाद से ही बल्लेबाज ज्यादा निडर हो गए हैं और खुलकर बड़े शॉट खेलते हैं।
यह भी पढ़ें: बिग बैश लीग के 10वें सीजन के शेड्यूल का हुआ ऐलान
हर टीम में ऐसे कई बल्लेबाज हैं, जोकि अपने तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और वो अपने दम पर मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 भारतीय बल्लेबाजों के ऊपर नजर डालेंगे, जिनकी वनडे स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर है:
नोट: इस लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों ने कम से कम 30 पारियां खेली है
#) केदार जाधव (101.60)
भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में खेलते हुए केदार जाधव ने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है। उनका काम ज्यादातर मैच को फिनिश करने का ही रहता है, लेकिन कई बार उन्होंने टीम को संभालते हुए भी शानदार पारियां खेली है।
अपने वनडे करियर में केदार जाधव ने अभी तक 73 मैचों की 52 पारियों में 101.60 के स्ट्राइक रेट से 1389 रन बनाए हैं। इस बीच उनका औसत 42.09 का रहा है और उन्होंने 6 अर्धशतक और दो शतक भी लगाए हैं।
यह भी पढ़ें- ICC टेस्ट चैंपियनशिप: सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ी