4 खिलाड़ी जिनके नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक दर्ज है 

श्रेयस अय्यर और मोहम्मद अज़हरुद्दीन ऐसा कारनामा कर चुके हैं
श्रेयस अय्यर और मोहम्मद अज़हरुद्दीन ऐसा कारनामा कर चुके हैं

भारत के 2023/24 घरेलू सत्र की शुरुआत 1 अक्टूबर से हो चुकी है। वहीं, 16 अक्टूबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) की भी शुरुआत हो गई है। यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाता है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। वहीं, कई युवा खिलाड़ी भी अपनी छाप छोड़ने को बेताब होंगे।

टूर्नामेंट के इतिहास में बल्लेबाजों द्वारा कई धमाकेदार शतकीय पारियां देखने को मिली हैं। वहीं, बात अगर सबसे तेज शतक की हो, तो वो 32 गेंदों में आया था। इस आर्टिकल में हम उन चार खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जिनके नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक दर्ज है।

इन खिलाड़ियों ने लगाया है सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक

#4 रिकी भुई (38 गेंद) बनाम नागालैंड, 2019

रिकी भुई ने नागालैंड के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी
रिकी भुई ने नागालैंड के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में रिकी भुई चौथे नंबर पर हैं। भुई ने साल 2019 में आंध्रा प्रदेश के लिए खेलते हुए नागालैंड के खिलाफ 38 गेंद में शतक जड़ दिया था। भुई ने उस मैच में 42 गेंदों में 108 रन की नाबाद पारी खेली थी जिसमें 5 चौके और 10 छक्के शामिल थे।

#3 श्रेयस अय्यर (38 गेंद ) बनाम सिक्किम, 2019

श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है
श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है

2019 में मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर ने धुंआधार पारी खेली थी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया था, बाद में, जिसकी बराबरी रिकी भुई ने की थी। सिक्किम के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे अय्यर ने 55 गेंदों में 147 रनों की पारी खेली थी और इस पारी के दौरान उन्होंने मात्र 38 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था।

#2 मोहम्मद अजहरुद्दीन (37 गेंद) बनाम मुंबई, 2021

मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन

2021 में मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में केरल के मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एक धमाकेदार पारी खेली थी और सभी को अपनी शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित किया था। अजहरुद्दीन ने मात्र 37 गेंदों में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया था और अपनी टीम को मुंबई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ आसानी से जीत दिला दी थी। अजहरुद्दीन ने 54 गेंदों में नाबाद 137 रन बनाये थे और अपनी पारी में 9 चौके और 11 छक्के भी जड़े थे।

#1 ऋषभ पंत (32 गेंद) बनाम हिमाचल, 2018

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है। पंत ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए साल 2018 में हिमाचल के खिलाफ मात्र 32 गेंद में शतक जड़ दिया था। हिमाचल प्रदेश के 145 रन के टारगेट को दिल्ली ने बिना कोई विकेट खोये हासिल कर लिया था। पंत ने इस मैच में 38 गेंदों में 116 रन बनाये थे। अपनी पारी में पंत में 8 चौके और 12 छक्के जड़े थे।

Quick Links