4 ऐसे मौके जब टेस्ट मैच के एक दिन में 500 से ज्यादा रन बने

Warwickshire v Lancashire - Bob Willis Trophy Final: Day 3
Warwickshire v Lancashire - Bob Willis Trophy Final: Day 3

टेस्ट क्रिकेट में आमतौर पर सभी बल्लेबाजी काफी संयमित पारी खेलते हैं। खिलाड़ियों के पास इसमें पूरा समय होता है और अपना टाइम लेकर ही वो खेलते हैं। यही वजह है कि टेस्ट क्रिकेट में हमें काफी बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। खिलाड़ी इस फॉर्मेट में बिना रिस्क उठाए रन बनाने की कोशिश करते हैं।

हालांकि कई बार ऐसा हुआ है जब टेस्ट क्रिकेट में तेजी से बल्लेबाजी हुई और इसी वजह से एक ही दिन में काफी सारे रन बन गए। आमतौर पर टीमें 2 दिन में 500 का स्कोर बना पाती हैं लेकिन कुछ मैच ऐसे भी रहे हैं जब एक ही दिन में 500 से ज्यादा का स्कोर बन गया।

हम आपको ऐसे ही उन 4 मैचों के बारे में बताने जा रहे हैं जब एक ही दिन में 500 से ज्यादा रन एक टेस्ट मैच में बन गए। इस लिस्ट में टॉप पर भारतीय टीम का एक मैच है।

4 ऐसे मौके जब टेस्ट मैच के एक दिन में 500 से ज्यादा रन बने

4.इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका, 508 रन

17 अगस्त 1935 को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ओवल में टेस्ट मुकाबला खेला गया। इस मैच के तीसरे दिन कुल मिलाकर 508 रन बने और 8 विकेट भी गिरे। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 476 रन बनाए और दूसरी पारी 6 विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी।

वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 534 रन बनाए और अपनी पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड को दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला और इस तरह से ये मुकाबला ड्रॉ रहा।

3.श्रीलंका vs बांग्लादेश, 509 रन

कोलंबो क्रिकेट ग्राउंड
कोलंबो क्रिकेट ग्राउंड

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 21 जुलाई 2002 को कोलंबो में टेस्ट मैच खेला जा रहा था। इस मैच के दूसरे दिन कुल मिलाकर 509 रन बने। बांग्लादेश की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 161 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में श्रीलंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 541 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी।

दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 184 रन ही बना पाई और उन्हें एक पारी और 196 रन से हार का सामना करना पड़ा।

2.इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका, 522 रन

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका का मैच है। दोनों टीमों के बीच 28 जून 1924 को ये मुकाबला खेला गया। लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच के दूसरे दिन कुल मिलाकर 522 रन बने थे।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 273 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने 2 विकेट पर ही 531 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। टीम की तरफ से 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाए। दूसरी पारी में प्रोटियाज टीम 240 रन ही बना पाई और उन्हें पारी से हार का सामना करना पड़ा।

1.इंग्लैंड vs भारत, 588 रन

मैनचेस्टर ग्राउंड में ये ऐतिहासिक मैच हुआ था
मैनचेस्टर ग्राउंड में ये ऐतिहासिक मैच हुआ था

भारत और इंग्लैंड के बीच ये मुकाबला 25 जुलाई 1936 को मैनचेस्टर में खेला गया था। उस मैच के दूसरे दिन 588 रन बने थे। वर्ल्ड क्रिकेट में आज तक किसी टेस्ट मैच के एक दिन में इतने ज्यादा रन नहीं बने हैं।

भारत की टीम ने पहली पारी में 203 और दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन बनाए थे। जबकि इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 571 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी और ये मैच ड्रॉ रहा था।

Edited by सावन गुप्ता