आईपीएल 2008 के वो 4 रिकॉर्ड जो अभी तक नहीं टूटे हैं

एक बहुत ही लोकप्रिय कहावत है कि, “रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं” लेकिन ये आईपीएल में लागू नहीं होती है। यहां ऐसे कुछ रिकार्ड्स हैं जो साल 2008 यानी पहले सीजन में बने थे। लेकिन अभी तक वह बरकरार हैं। आईये डालें एक नजर उन रिकार्ड्स पर: #1 किसी फील्डर का एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड rec 1 मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच हुए मैच में सलमान बट, रिधिमान साहा, अजित अगरकर, और शोएब अख्तर का कैच पकड़ा था। ये रिकॉर्ड अभी तक नहीं टूटा है। इसके अलावा जैक्स कालिस और डेविड वार्नर के नाम भी ये रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन सचिन ने ये कारनामा सबसे पहले किया था। #2 एक पारी में सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन rec 2 आईपीएल के चौथे मैच में केकेआर का मुकाबला डेक्कन चार्जेज से हुआ था। जहाँ डेक्कन ने सबसे पहले बल्लेबाज़ी की थी। जहाँ उनकी 110 रन पर आलआउट हो गयी थी। जवाब में जब केकेआर बल्लेबाज़ी के लिए उतरी तो इस छोटे से लक्ष्य को डेक्कन के गेंदबाजों ने 28 रन अतिरिक्त देकर और आसान बना दिया था। जिसमें 15 गेंदे वाइड थीं। इस तरह केकेआर को 25% रन अतिरिक्त के तौर पर मिले थे। ये रिकॉर्ड आज भी बरकरार है। #3 एक पारी में बेहतरीन गेंदबाज़ी प्रदर्शन rec 3 आईपीएल में पहले सीजन की सबसे कमजोर टीम मानी जाने वाली राजस्थान रॉयल्स ने सबको हैरान करके आईपीएल का पहला ख़िताब अपने नाम किया था। इस जीत में उनके गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी। इस सीजन में सोहेल तनवीर ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे और वह पर्पल कैप के विजेता भी बने थे। जयपुर में चेन्नई के खिलाफ तनवीर ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे। यद्यपि एडम जम्पा ने इस रिकॉर्ड की बराबरी करने के करीब आए लेकिन वह ये रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाए। उन्होंने इतने ही विकेटों के लिए 19 रन खर्च कर दिए। अनिल कुंबले इस रिकॉर्ड काफी करीब आये थे और उन्होंने 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे। ये मैच आरसीबी बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ था। #4 एक मैच में बने सबसे कम रन-135 rec 4 आईपीएल के पहले सीजन में एक और रिकॉर्ड बना था। केकेआर और मुंबई के बीच हुए मैच में दोनों पारी मिलाकर आईपीएल के इतिहास में सबसे कम रन बनाये थे। 16 मई 2008 में मुंबई इन्डियन ने केकेआर को 67 रन पर आलआउट कर दिया था। जवाब में मुंबई ने ये रन मात्र 33 गेंदों में पूर कर लिया था। जिससे सब मिलाकर इस मैच में मात्र 135 रन ही बने थे। ये रिकॉर्ड आज भी टूटने से बचा हुआ है। आईपीएल के दूसरे सीजन में केपटाउन में हुए एक मैच में आरसीबी के खिलाफ राजस्थान ने सबसे कम रन बनाये थे। फिर भी ये रिकॉर्ड नहीं टूटा था। लेखक- रिशव नारंग, अनुवादक- मनोज तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications