आईपीएल में पहले सीजन की सबसे कमजोर टीम मानी जाने वाली राजस्थान रॉयल्स ने सबको हैरान करके आईपीएल का पहला ख़िताब अपने नाम किया था। इस जीत में उनके गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी। इस सीजन में सोहेल तनवीर ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे और वह पर्पल कैप के विजेता भी बने थे। जयपुर में चेन्नई के खिलाफ तनवीर ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे। यद्यपि एडम जम्पा ने इस रिकॉर्ड की बराबरी करने के करीब आए लेकिन वह ये रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाए। उन्होंने इतने ही विकेटों के लिए 19 रन खर्च कर दिए। अनिल कुंबले इस रिकॉर्ड काफी करीब आये थे और उन्होंने 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे। ये मैच आरसीबी बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ था।
Edited by Staff Editor