5 बल्लेबाज जिन्होंने T20I की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदें खेली

5 बल्लेबाज जिन्होंने T20I की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदें खेली
5 बल्लेबाज जिन्होंने T20I की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदें खेली

टी20 अंतरराष्ट्रीय की शुरुआत 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले से हुई। टी20 क्रिकेट में ऐसे तो लंबी पारियां काफी कम देखने को मिलती है, लेकिन फिर भी पांच बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में 70 से ज्यादा गेंदें खेली हैं।

हालाँकि 20 ओवरों के अंतरराष्ट्रीय मैच में सिर्फ एक बल्लेबाज ने 75 से ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदों में 172 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। भारत की तरफ से रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 66 गेंदें खेली थी और 106 रन बनाये।

आइये नज़र डालते हैं टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों पर:

# आरोन फिंच, ऑस्ट्रेलिया (76 गेंद vs ज़िम्बाब्वे, 2018)

आरोन फिंच के नाम विश्व रिकॉर्ड है
आरोन फिंच के नाम विश्व रिकॉर्ड है

2018 में ज़िम्बाब्वे में खेली गई टी20 त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने 172 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और एक पारी में सबसे ज्यादा रनों का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। फिंच ने उस पारी में 76 गेंदों का सामना किया, जो एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का भी विश्व रिकॉर्ड है।

हरारे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 129/9 का स्कोर ही बना सकी। आरोन फिंच को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

# पॉल स्टर्लिंग, आयरलैंड (75 गेंद vs ज़िम्बाब्वे, 2021)

पॉल स्टर्लिंग
पॉल स्टर्लिंग

2021 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 में आयरलैंड के ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने 75 गेंदों का सामना करते हुए 115 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी।

ब्रीडी में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पॉल स्टर्लिंग को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

# मैक्स ओ'डॉड, नीदरलैंड्स (73 गेंद vs मलेशिया, 2021)

Enter caption
मैक्स ओ'डॉड

2021 में नेपाल में खेली गई टी20 त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में नीदरलैंड्स के ओपनर मैक्स ओ'डॉड ने 73 गेंदों में 133 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी।

कीर्तिपुर में मलेशिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मलेशिया की टीम ने 176/8 का स्कोर बनाया। मैक्स ओ'डॉड को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

# शेन वॉटसन, ऑस्ट्रेलिया (71 गेंद vs भारत, 2016)

शेन वॉटसन
शेन वॉटसन

2016 में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे शेन वॉटसन ने 124 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली थी। वॉटसन ने अपनी पारी में 71 गेंदों का सामना किया था, जो उस समय टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का विश्व रिकॉर्ड था। इसी रिकॉर्ड को बाद में आरोन फिंच ने तोड़ा।

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में पहले खेलते हुए 197/5 का स्कोर बनाया, लेकिन भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के अर्धशतक एवं सुरेश रैना के धुआंधार 49 रनों की मदद से आखिरी गेंद पर जीत हासिल की और सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से वाइटवॉश किया। हालाँकि शेन वॉटसन को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

# सबावून दावीज़ी, चेक रिपब्लिक (71 गेंद vs ऑस्ट्रिया, 2022)

सेंट्रल कप 2022 में चेक रिपब्लिक के सबावून दावीज़ी ने ऑस्ट्रिया के खिलाफ 71 गेंदों में 111 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालाँकि दावीज़ी की शानदार पारी के बावजूद ऑस्ट्रिया ने चेक रिपब्लिक को हराया था। चेक रिपब्लिक ने पहले खेलते हुए 182/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रिया ने 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

Quick Links