5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट चटकाए हैं

Enter caption

वर्ल्ड कप 2019 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। भारत को छोड़कर सभी 9 टीमों ने दो या उससे मुकाबले खेल लिए हैं। हर बार की तरह इस वर्ल्ड कप में भी गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

उदाहरण के तौर प रवेस्टइंडीज के ओशेन थॉमस ने भी 4 विकेट चटकाकर पाकिस्तान की टीम को 105 रनों पर ही ऑलआउट करने में बड़ा योगदान दिया था, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत मुकाबले में भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर अपने टीम को मजबूती दिलाई। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लेकर विपक्षी टीम वेस्टइंडीज को हराया।

जैसा कि शायद आप सभी जानते होंगे कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस और सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के लेग ब्रेक गेंदबाज राशिद खान के नाम दर्ज है। अजंता मेंडिस ने 19 मैचों में 50 विकेट और राशिद खान ने 44 मैचों में ही 100 विकेट हासिल किए हैं।

यह बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट किस गेंदबाज ने झटके हैं। तो इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने का गौरव प्राप्त किया है।

#5. अजंता मेंडिस (84 मैच):

Enter Caption

श्रीलंकाई गेंदबाज अजंता मेंडिस ने अपना वनडे करियर साल 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरु किया था। वे ऑफ स्पिन और लेग स्पिन दोनों प्रकार की गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में अब तक कुल 87 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.86 की औसत से 152 विकेट चटकाए हैं।

अजंता मेंडिस 84 मैचों में ही 150 विकेट चटकाकर इस सूची में में 5वें स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलंबो में अपने वनडे करियर का 150वां विकेट हासिल किया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#4. ब्रेट ली (82 मैच):

Enter Caption

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने साल 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। ब्रेट ली ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में कुल 221 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.36 की औसत से 380 विकेट चटकाए हैं।

उन्होंने साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में खेले गए एक मुकाबले में अपने वनडे करियर का 150वां विकेट चटकाया। यह उनके वनडे करियर का 82वां मैच था।

#3. ट्रेंट बोल्ट (81 मैच):

Enter Caption

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने साल ने साल 2012 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने वर्ल्ड कप 2015 में 22 विकेट चटकाकर अपने टीम को फाइनल में पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान दिया था।

ट्रेंट बोल्ट ने वनडे क्रिकेट में अब तक 81 मुकाबले खेले हैं और कुल 150 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में 2 विकेट चटकाकर अपने वनडे करियर का 150वां विकेट हासिल किया था।

#2. सक़लैन मुश्ताक़ (78 मैच):

Saqlain Mushtaq of Pakistan

पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज सक़लैन मुश्ताक़ ने साल 1995 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। सक़लैन मुश्ताक़ के नाम वनडे क्रिकेट डेब्यू के बाद सबसे कम समय में 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। सक़लैन मुश्ताक़ ने मात्र 2 साल 109 दिन में ही यह कारनामा कर दिया था।

सक़लैन मुश्ताक़ ने मात्र 78 मैचों में 150 विकेट चटकाए थे। वर्ल्ड कप 2019 के ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले से पहले वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम था।

#1. मिचेल स्टार्क (77 मैच):

Enter Caption

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने नॉटिंघम में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले में 5 विकेट चटकाए और सकलैन मुश्ताक़ के सबसे तेज 150 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने मात्र 77 मैचों में ही यह कारनामा कर दिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma