5 भारतीय खिलाड़ी जो लम्बे समय से टीम से बाहर है लेकिन संन्यास नहीं लिया है

भारतीय टीम ODI
भारतीय टीम ODI

भारत में क्रिकेट को बहुत पसंद किया जाता है। हमारे देश में कई खिलाड़ी डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं ताकि उन्हें देश के लिए भविष्य में खेलने का मौका मिले। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, कपिल देव जैसे महान खिलाड़ी भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। विश्वभर में भारतीय क्रिकेट का दबदबा कायम है।

ये भी पढ़ें:- टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 5 ऐसे मौके, जब दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए

भारत के लिए क्रिकेट खेलकर कई महान खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। सभी खेलों के खिलाड़ी अपनी एक उम्र के बाद रिटायरमेंट ले लेते हैं। क्रिकेट में रिटायरमेंट की उम्र 35-40 के बीच मानी जाती है। फिलहाल, भारत में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काफी समय पहले खेला परन्तु अभी तक संन्यास नहीं लिया।

खैर, हम बात करने वाले हैं 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अभी तक रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की है।

#1 हरभजन सिंह- उम्र 39 साल

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने 25 मार्च, 1998 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वह भज्जी के नाम से भी बहुत प्रसिद्ध है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्पिन गेंदबाजी से की। वह थोड़ी बल्लेबाजी भी लेते हैं। भज्जी ने अभी तक अपने इंटरनेशनल करियर से रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की है।

हरभजन अंतिम बार भारत की जर्सी में 2015 में श्रीलंका के खिलाफ दिखे थे। भज्जी ने 103 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 417 विकेट लेने के साथ-साथ 2225 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 9 अर्धशतक और 2 शतक शामिल है। उनका वनडे करियर भी बढ़िया रहा है, भज्जी ने 236 वनडे खेले हैं और वह 269 विकेट लेने में सफल रहे हैं।

भारत के पूर्व खिलाड़ी ने अपने संन्यास लेने के बारे में अभी तक कुछ जानकारी नहीं दी है। हरभजन सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तो दूर हो गए हैं लेकिन वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए IPL खेलते हैं।

#2 यूसुफ पठान- उम्र 37 साल

यूसुफ पठान
यूसुफ पठान

यूसुफ पठान ने 10 जून 2008 को पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। यूसुफ ने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की। यूसुफ बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में टीम का हिस्सा बनते थे।

पठान ने 57 ODI मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.0 की औसत से 810 रन बनाए। इस पूर्व खिलाड़ी ने 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। यूसुफ ने टी20 मैचों में 146.6 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं।

#3 इरफान पठान- उम्र 35 साल

इरफान पठान
इरफान पठान

भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 12 दिसंबर 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वह बॉलिंग ऑल-राउंडर के रूप में खेलते थे। इरफान पठान ने संन्यास की घोषणा नहीं की है।

इरफान ने 29 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लिए हैं और बल्ले से वह 1105 रन बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने 120 वनडे में 173 विकेट लिए हैं और वह 1544 रन बनाने में सफल रहे हैं।

#4 अमित मिश्रा- उम्र 37 साल

अमित मिश्रा
अमित मिश्रा

अमित मिश्रा ने अपना डेब्यू मैच 13 अप्रैल, 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। अमित ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। उन्होंने 22 टेस्ट में 76 विकेट लिए हैं।

वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 36 मैचों में 64 विकेट लिए हैं। मिश्रा अंतिम बार न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2016 में ODI मैच में नजर आए थे। अमित मिश्रा कभी-कभी कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं।

#5 विनय कुमार- उम्र 35 साल

विनय कुमार
विनय कुमार

विनय कुमार ने अपना डेब्यू मैच 28 मई, 2010 को जिम्बाम्वे के खिलाफ खेला था। यह खिलाड़ी 35 साल के हो चुके हैं। वह लगातार कर्नाटक के लिए डॉमेस्टिक टीम में खेलते रहे हैं।

उन्होंने 31 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले और 38 विकेट लेने में सफल रहे हैं। विनय ने सिर्फ 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उनके नाम 10 विकेट है। उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच खेला था।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma