5 निजी पारियां जिनकी वजह से टीम ने वनडे का बड़ा स्कोर बनाया

क्रिकेट बस एक टीम गेम है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि एक खिलाड़ी ही टीम के बाक़ी सदस्यों पर भारी पड़ता है। हाल में ही इंग्लिश टीम ने कंगारुओं के ख़िलाफ़ वनडे का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था। उस मैच इंग्लैंड ने 34वें ओवर में ही 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में हुए उस मैच में एलेक्स हेल्स और जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर ऑस्ट्रलिया की बॉलिंग अटैक के परखच्चे उड़ा दिए थे। हांलाकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने अकेले अपने दम पर वनडे मैच में जीत हासिल की है, हम यहां ऐसे ही 5 खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं।

#5 फ़ाफ डू प्लेसी (133 रन, 115 गेंद)

प्रिटोरिया के इस खिलाड़ी का अनुभव टीम इंडिया के ख़िलाफ़ अच्छा रहा है। फ़ाफ़ डू प्लेसी ने भारत के ख़िलाफ़ वनडे में डेब्यू किया था और 60 रन की पारी खेली थी। कोई भी भारतीय क्रिकेट फ़ैंस इस बात को नहीं भूल सकता कि साल 2012 के आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में भारत ने प्रोटियास टीम के ख़िलाफ़ 1 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में डू प्लेसी ने भारत की जीत को मुश्किल बना दिया था। जब डू प्लेसी को वानखेड़े की पिच पर बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला तो उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। उस दिन डू प्लेसी ने 115 गेंदों में 133 रन की पारी खेली, इस मैच में उनके साथ क्विंटन डी कॉक ने 87 गेंदों में 109 रन बनाए। 133 रन बनाने के बाद डू प्लेसी रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। दक्षिण अफ़्रीका ने इस मैच में 438 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जबाव में टीम इंडिया 224 रन पर सिमट गई थी, भारत का कोई भी खिलाड़ी 3 अंकों का स्कोर नहीं बना पाया था।

#4 एबी डीविलियर्स (149 रन, 44 गेंद)

एबी डीविलिर्स के बारे में कहा जाता है कि वो इस ग्रह के हैं ही नहीं, उनका नाम ही विपक्षी गेंदबाज़ों के दिलों में ख़ौफ़ पैदा कर देता है। डीविलियर्स की इस पारी को कोई भी क्रिकेट फ़ैस नहीं भुला सकता। उन्होंने इस मैच में कैरिबियाई बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा दीं थीं। प्रोटियाज़ टीम के इस खिलाड़ी ने वनडे में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। एबी ने महज 31 गेंदों में 3 अंकों का स्कोर खड़ा किया था, जिसकी वजह से दक्षिण अफ़्रीका ने जोहांसबर्ग के वानडरर्स मैदान में 439 का स्कोर बनाया था। एबी डीविलियर्स ने इस मैच में 44 गेंदों में 149 रन की पारी खेली खी जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 338.64 था। इस पारी के लिए उन्होंने रिकॉर्ड 16 छक्के लगाए थे। इतने बड़े स्कोर का सामना करने में वेस्टइंडीज़ टीम नाकाम रही और दक्षिण अफ़्रीका ने 148 रन की जीत दर्ज की।

#3 सनथ जयसूर्या (157 रन, 104 गेंद)

इस लिस्ट में सनथ जयसूर्या का नाम आना कोई हैरान करने वाली बात नहीं है, वो दुनिया के बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज़ रह चुके हैं। साल 2006 में नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ जयसूर्या ने 104 गेंद में 157 रन की पारी खेली थी। इसकी बदौलत श्रीलंका ने 443 रन का स्कोर बनाया था जो इस टीम का वनडे में सर्वाधिक स्कोर है। इसके अलावा ये जयसूर्या का चौथा 150 से ज्यादा का निजी स्कोर था। जयसूर्या से आगे सिर्फ़ सचिन हैं जिन्होंने 5 दफ़ा 150 से ज़्यादा का स्कोर बनाया है। कहने की ज़रूरत नहीं है कि श्रीलंका ने ये मैच जीत लिया था, वो भी 195 रन की बड़े अंतर से।

#2 एलेक्स हेल्स (171 रन 122 गेंद)

इंग्लैंड के आक्रामक ओपनर एलेक्स हेल्स ने दुनिया के इस मिथक को तोड़ा है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज़ परंपरागत स्टाइल से ही बल्लेबाज़ी करते हैं। अपने शानदार शॉट्स की बदौलत हेल्स ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ साल 2016 में नॉटिंघम शहर के ट्रेंट ब्रिज में 122 गेंदों में 171 रन की पारी खेली थी। इस मैच में जो रूट, जोस बटलर और ईयॉन मॉर्गन ने अर्धशतक लगाए थे। इस मैच में इंग्लैंड को 169 रन से जीत मिली थी।

#1 एलेक्स हेल्स (147 रन, 92 गेंद)

अगर कोई खिलाड़ी इतिहास बना सकता है तो उस दोहरा भी सकता है। एलेक्स हेल्स ने नॉटिंघम के मैदान में एक बार फिर धमाल मचाया है। हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीरीज़ में इंग्लैंड ने कंगारू टीम के ख़िलाफ़ वनडे का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इंग्लैंड की तरफ़ से जॉनी बेयरस्टो ने 92 गेंद पर 139 का स्कोर बनाया था। इसके बाद हेल्स ने 92 गेंदों में 147 रन की पारी खेली थी। उनकी बल्लेबाज़ी की बदौलत इंग्लिश टीम ने 481 रन का स्कोर खड़ा किया। एलेस्ट ने इस मैच में 16 छक्के और 5 चौके लगाए थे। भले ही हेल्स तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए थे, लेकिन उन्होंने रन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर 242 रन से जीत हासिल की थी। लेखक- मान्या पिलानी अनुवादक- शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications