क्रिकेट को जेंटलेमेंस का खेल कहा जाता है, लेकिन कई बार मैदान पर खिलाड़ियों को बहस करते देखा गया है। खिलाडी अपने विरोधी खिलाडी की स्लेजिंग करते हैं, ताकि वो कोई गलती करें और इसका फायदा उन्हें हो। ये रहे विश्व क्रिकेट में ऐसे पांच मौके जब बल्लेबाज़ ने स्लेजिंग का जवाब छक्के से दिया:
#1 जहीर खान बनाम ब्रेट ली
2007 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे एकदिवसीय श्रृंखला के आखरी मैच में दो तेज़ गेंदबाद, ज़हीर खान और ब्रेट ली स्लेजिंग के मामले में उलझें थे। इसकी शुरुआत ब्रेट ली ने की, उनकी यॉर्कर गेंद ज़हीर के बल्ले पर लगी और फिर पैड पर। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जब गेंद लेने गए तब उन्होंने भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज़ से कुछ कहा। ज़हीर ने अगले गेंद पर छक्का मार कर, ली को करारा जवाब दिया। ज़हीर ने गेंदबाज़ के ऊपर से छक्का मारा। ब्रेट ली गेंद को दर्शकों के बीच जाते हुए देखते रह गए।
#2 सचिन तेंडुलकर बनाम अब्दुल कादिर
टेस्ट में डेब्यू करने के कुछ समय बाद ही सचिन, पाकिस्तान के खिलाडी के साथ जुबानी जंग में उलझ गए। ये घटना दोनों टीम के बीच में पेशावर में हो रहे प्रदर्शनी मैच में हुई। बारिश के कारण 50 ओवर के इस मैच को घटा कर 20 ओवर का कर दिया गया था। सचिन अपने कमाल के फॉर्म में थे, और युवा मुश्ताक अहमद की गेंद पर छक्के मार रहे थे। इससे नाराज़ अब्दुल कादिर ने अगले ओवर में सचिन को चुनौती दी। उन्हें कहते हुए सुना गया की, "बच्चे की गेंद पर क्यों मार रहे हो? हिम्मत है तो मेरे गेंद पर शॉट्स मार के दिखा।" उसके अगले ओवर में जो हुआ उसे देख के सब हँसने लगे। ये रहा अगले ओवर का विवरण : 6,0,4,6,6,6।
#3 श्रीसंत बनाम एंड्रयू नेल
एक सबसे अजीबो-गरीब स्लेडजिंग की घटना हुई भारत के तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंथ और दक्षिण अफ्रीका के एंड्रयू नेल के बीच। भारत के 9 विकेट गिरने के बाद श्रीसंत बल्लेबाज़ी करने आये। एंड्रयू नेल को स्लेडजिंग के लिए जाना जाता था और श्रीसंत के आने पर उन्होंने वही किया जिसकी उम्मीद थी। 63 वें ओवर की पहले गेंद फेंकने के बाद वें श्रीसंत की ओर बढे और अपने ड्रेस पर मौजूद दक्षिण अफ्रीक के लोगो ठप थपाते हुए श्रीसंत से कुछ कहा। हालाँकि, सभी को चौंकाते हुए श्रीसंत ने अगले गेंद पर छक्का मारा। छक्का मारने के बाद वें बल्ले को हेलिकॉप्टिर के पंखे की तरह घूमाने लगे। ये एक मज़ेदार घटना थी।
#4 विव रिचर्ड्स बनाम ग्रेग थॉमस
[caption id="attachment_12931" align="alignnone" width="650"] विव रिचर्ड्स बनाम ग्रेग थॉमस[/caption] यह घटना इंग्लैंड के एक काउंटी मैच की है। ग्रेग थॉमस की कुछ गेंदे विव रिचर्ड्स के सामने से निकल गयी। एक और गेंद मिस करने के बाद थॉमस ने विव रिचर्ड्स से कहा, "ये लाल गेंद हैं। अब उसे मारो।" ग़ुस्से में रिचर्ड्स ने अगले गेंद को छक्का मार कर नदी में भेज दिया। फिर रिचर्ड्स ने थॉमस से कहा, "तुम्हे पता ही है, गेंद कैसी दिखती है। जाओ ले कर आओ।"
#5 शोएब अख्तर बनाम सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग
[caption id="attachment_12932" align="alignnone" width="594"] शोएब अख्तर बनाम सचिन तेंदुलकर[/caption] पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर हमेशा विवादों से जुड़े रहे हैं। एक बार भारतीय ओपनिंग जोड़ी सचिन और सहवाग द्वारा उन्हें स्लेडजिंग का करारा जवाब मिला। विश्व कप 2003 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 273 रन्स बनाये। जीत के लिए भारत को 274 की ज़रूरत थी, लेकिन इसके लिए भारत की ओपनिंग जोड़ी सचिन-सहवाग को पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ों का सामना करना था। अख्तर सहवाग को लगातार बाउंसर फेंकते गए और सहवाग से बोले, "हुक मार।" सहवाग ने इसका जवाब देते हुए सहवाग ने कहा,"नॉन स्ट्राइकर पर तेरा बाप खड़ा है, वो मरेगा।" उसके बाद शोएब ने जब सचिन का सामना किया और उनकी ओर बाउंसर फेंका, तो सचिन ने अपर कट लगा के गेंद को बाहर भेज दिया। सहवाग ने इसपर चुटकी लेते हुए कहा, "बाप, बाप होता है।" लेखक: सोहम नाग, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी