वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ औसत वाले बायें हाथ के 5 बल्लेबाज

Ankit
Enter caption

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादातर खिलाड़ी दाहिने हाथ के देखने को मिलते हैं।चाहे गेंदबाज हों या फिर बल्लेबाज, बायें हाथ के खिलाड़ियों की तुलना में ज्यादातर क्रिकेटर दायें हाथ के होते हैं। मगर बायें हाथ के खिलाड़ी खेल को एक नई खूबसूरती प्रदान करते हैं। चाहे बात स्पिन गेंदबाजों की हो या फिर तेज गेंदबाजों की, बायें हाथ के गेंदबाजों के बॉलिंग एक्शन बड़े आकर्षक लगते हैं । इसी प्रकार बायें हाथ के बल्लेबाज भी अपनी अलग शैली के कारण सबको प्रभावित करते हैं । इनके द्वारा लगाए गए शॉट्स भी अधिक दर्शनीय नजर आते हैं।

अब बात करते हैं, बायें हाथ के उन 5 सफल बल्लेबाजों के बारे में जिनके वनडे मैचों में सर्वश्रेष्ठ औसत है:

5# मैथ्यू हेडन ( ऑस्ट्रेलिया )

Australia v Sri Lanka - Commonwealth Bank Series

कुछ बल्लेबाजों की उपस्थिति मात्र ही विपक्षी गेंदबाजों की नींद उड़ाने के लिए काफी होती है, मैथ्यू हेडन भी उसी श्रेणी के धाकड़ बल्लेबाज रहे हैं। हेडन और गिलक्रिस्ट की सलामी जोड़ी अपने आक्रामक अंदाज के लिए विश्व भर में जानी जाती थी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण 19 मई 1993 में इंग्लैण्ड के खिलाफ किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 161 वनडे मैचों की 155 परियों में 6133 रन बनाए। ये रन हेडेन ने 43.81 की औसत व 78.96 के स्ट्राइक रेट से बनाये। इस बीच उन्होंने 10 शतक व 36 अर्धशतक भी अपने नाम किये। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 181* रन है। उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच 4 मार्च 2008 को भारत के खिलाफ खेला था। हेडेन वर्ष 2003 व वर्ष 2007 के वनडे विश्वकप की विजेता टीम के हिस्सा भी बने। वह वनडे मैचों में सर्वाधिक औसत वाले बायें हाथ के 5वें बल्लेबाज हैं।

मैथ्यू हेडन 90 के दशक के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने खुद को क्रिकेट के नये प्रारूप (T-20) क्रिकेट में भी साबित किया है।

4# क्विंटन डि कॉक (दक्षिण अफ्रीका)

Momentum ODI Series: 4th ODI: South Africa v Australia

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने अपना पर्दापण 19 जनवरी 2013 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ किया। उन्होंने 98 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 4133 रन, 44.44 की औसत से बनाये हैं। इस बीच उन्होंने 13 शतक व 17 अर्धशतक भी अपने नाम किये। वनडे मैचों में उनका उच्चतम स्कोर 178 रन है।डिकॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए विकेटकीपिंग भी करते हैं।

3# शिखर धवन (भारत)

Australia v India - T20

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपना पर्दापण 20 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। उन्होंने भारत के लिए 115 वनडे मैच खेले है, जिसकी 114 परियों में उन्होंने 45.69 की औसत से 4935 रन बनाए हैं। उनके नाम 15 शतक व 25 अर्धशतक भी हैं। धवन का वनडे क्रिकेट में उच्चतम स्कोर 137 रन है।

शिखर धवन बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से 10 मैचों में सर्वाधिक 701 रन बनाए है। उनके बाद सौरव गांगुली के 13 मैचों में 665 रन हैं।

2# माइकल हसी (ऑस्ट्रेलिया)

Australia v India - Tri-Series Game 7

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने वनडे क्रिकेट में अपना पर्दापण 1 फरवरी 2004 में इंडिया के खिलाफ किया था। हसी अपनी टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाते थे। उन्होंने अपने अंतराष्ट्रीय करियर में 185 वनडे मैच खेले। जिनकी 157 परियों में उन्होंने 48.16 की औसत से 5442 रन बनाए। उनका उच्चतम स्कोर 109 रन रहा। यह रन हसी ने 87.17 की स्ट्राइक रेट से बनाए है। इस बीच उन्होंने 3 शतक व 39 अर्धशतक भी अपने नाम दर्ज किए।

1# माइकल बेवन (ऑस्ट्रेलिया)

:  Australian batsman Michael Bevan walks off after having been dismissed for nought off the bowling of Sanath Jayasuriya

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल बेवन ने वनडे क्रिकेट में अपना पर्दापण 14 अप्रैल 1994 को श्रीलंका के खिलाफ किया था। उनका अंतराष्ट्रीय करियर शानदार रहा। उन्होंने अपने अंतराष्ट्रीय करियर में 232 वनडे मैचों की 196 पारी में 6912 रन अपने नाम किये। इस बीच उन्होंने 6 शतक व 46 अर्धशतक भी अपने नाम दर्ज किए। यह रन उन्होंने 53.17 की शानदार औसत से बनाये। उनका उच्चतम स्कोर 108 रन रहा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता