5 यादगार जीत जो भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में दर्ज की 

भारतीय टीम जीत के बाद जश्न मनाते हुए 
भारतीय टीम जीत के बाद जश्न मनाते हुए 

कोविड-19 के कारण लम्बे समय तक भारत में बंद पड़े अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत एक बार फिर से होने वाली है। इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आ चुकी है और 5 फ़रवरी से चेन्नई के मैदान में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारत और इंग्लैंड ने 122 टेस्ट में एक दूसरे का सामना किया है, जिसमें भारत ने में 26 जीते और 47 हारे। वहीं भारत ने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 60 मैचों में 19 जीत दर्ज की हैं। इंग्लैंड को आखिरी बार भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़े : 3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में यादगार प्रदर्शन किया

इस आर्टिकल में हम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत की 5 यादगार जीत के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं।

#1 द ओवल (1971)

भारत बनाम इंग्लैंड, द ओवल 1971
भारत बनाम इंग्लैंड, द ओवल 1971

साल 1971 में भारत ने घर के बाहर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी दो बड़ी टीमों के खिलाफ टेस्ट जीत दर्ज की थी। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त 1971 में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 355 रन बनाये थे। इसके जवाब में भारत की पहली पारी 284 रन पर सिमट गयी। इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर ने 38 रन देकर 6 विकेट लिए और इंग्लैंड की पारी 101 रन पर सिमट गयी।

दूसरी पारी में भारत को 173 रन की जरूरत थी। सुनील गावस्कर को शून्य पर खोने के बावजूद, भारत ने यह मैच जीता। कप्तान अजित वाडेकर ने 45, जबकि दिलीप सरदेसाई ने 40 और गुंडप्पा विश्वनाथ ने क्रमश: 40 और 33 रन बनाए।

#2 लॉर्ड्स (1986)

भारत बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स 1986
भारत बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स 1986

लॉर्ड्स में 1986 में दर्ज की गयी जीत भारत की सबसे खास जीत में से एक हैं। इस मैच में भारत ने चेतन शर्मा के 5 विकेट की बदौलत इंग्लैंड की पारी 294 रन पर सिमट गयी। भारत ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम के लिए वेंगसरकर (126*) और मोहिंदर अमरनाथ (69) ने भी शानदार बल्लेबाजी की।

दूसरी पारी में कपिल देव ने 4 और मनिंदर सिंह ने भी 3 विकेट लिए,इस वजह से इंग्लैंड बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। भारत को जीत के लिए मात्र 134 रन की जरूरत थी और भारत ने यह मैच आसानी 5 विकेट से जीत लिया।

#3 लीड्स (2002)

भारत बनाम इंग्लैंड, लीड्स 2002
भारत बनाम इंग्लैंड, लीड्स 2002

2002 में लीड्स टेस्ट में घर के बाहर भारत ने जिस तरह दबदबा बनाते हुए जीत दर्ज की थी , उसकी कल्पना शायद किसी ने की होगी। इस टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 628/8 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। इस मैच में द्रविड़ (148), तेंदुलकर (193) और गांगुली (128) तीनों ने शतकीय पारियां खेली।

इतने बड़े स्कोर के दवाब में इंग्लैंड की पारी बिखर गयी और घरेलू टीम 273 रन पर ढेर हो गयी। भारत के लिए कुंबले और हरभजन दोनों ने 3-3 विकेट लिए। इंग्लैंड को फॉलोऑन खेलना पड़ा और इंग्लैंड की पारी 309 रन पर ऑल आउट हो गयी। इस तरह भारत ने यह मैच एक पारी और 46 रन से जीत लिया।

#4 चेन्नई (2008)

भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई 2008
भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई 2008

मुंबई में हुए 26/11 हमले के बाद भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट में एक शानदार जीत दर्ज की थी। एंड्रयू स्ट्रॉस (123) के बावजूद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 316 के स्कोर पर रोक दिया। भारत के लिए हरभजन सिंह और अमित मिश्रा ने तीन-तीन विकेट लिए। भारत की पहली पारी 241 रन पर सिमट गयी।

दूसरी पारी में स्ट्रॉस और कॉलिंगवुड के शतकों की मदद से इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने 387 रन का टारगेट रखा। जवाब में सहवाग ने तेज शुरुआत दिलाई और 68 गेंदों में 83 रन बनाये। इसके बाद अगले दिन सचिन और युवराज ने भारत को मैच जिताया।

#5 मुंबई (2016)

भारत बनाम इंग्लैंड, मुंबई 2016
भारत बनाम इंग्लैंड, मुंबई 2016

इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 400 रन बनाये। भारत के लिए अश्विन ने 6 और जडेजा ने 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में कोहली के दोहरे शतक , विजय और जयंत यादव के शतकों की मदद से भारत ने 631 रन बनाये। दूसरी पारी में इंग्लैंड अश्विन के सामने संघर्ष करती नजर आयी और टीम 195 रन पर ऑलआउट हो गयी। इस तरह भारत ने यह मैच एक पारी और 36 रन से मैच जीत लिया।

Quick Links