वर्ल्ड कप 2019: इस टूर्नामेंट के 5 सबसे लुभावने विज्ञापन अभियान

वर्ल्ड कप 2019 ट्रॉफी
वर्ल्ड कप 2019 ट्रॉफी

वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरु हो चुकी है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोई भी टूर्नामेंट बिना विज्ञापन के आयोजित नहीं होता है। फैंस को लुभाने के लिए विज्ञापन कंपनियां तरह-तरह के कैम्पेन (अभियान) भी चलाती हैं। यह अभियान पूरी तरह से किसी विशेष टीम के ऊपर निर्भर होता है।

वर्ल्ड कप 2015 के समय स्टार स्पोर्ट्स ने 'मौका-मौका' कैम्पेन चलाया था, जो खूब छाया हुआ था। इसी तरह से पेप्सी ने भी 'चेंज द गेम' का एड बनाया था। वर्ल्ड कप 1999 के समय ईएसपीएन और स्टार स्पोर्ट्स ने मिलकर 'एप्पल सिंह' का विज्ञापन बनाया था, जो खूब पसंद किया गया था। इस एड में बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्र मुख्य भूमिका में थे जो पूर्व अंग्रेजी खिलाड़ी जोफ़्री बॉयकॉट से गुफ्तगू करते हैं।

आज हम आपको वर्ल्ड कप 2019 के 5 चर्चित विज्ञापन अभियानों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1) #SockThem- प्यूमा:

youtube-cover

प्यूमा एक मशहूर जर्मन मल्टीनेशनल कंपनी है जो एथलेटिक जूते, लाइफस्टाइल फुटवीयर और अन्य खेल संबंधी पोशाक तैयार करती है। साल 1924 में इसे रुडोल्फ डास्लर द्वारा स्थापित किया गया था। इस वर्ल्ड कप में एड के लिए प्यूमा ने #ShockThem अभियान चलाया है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: पिछले वर्ल्ड कप के 3 महत्वपूर्ण खिलाड़ी जो अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं

इस एड में भारतीय कप्तान और प्यूमा के ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली दिखाई दे रहे हैं। इस एड के थीम सॉंग को अंडरग्राउंड रैपर डिवाइन ने गाया है। यह थीम सॉंग थोड़ा एनर्जेटिक मोड में है, जो कि विराट कोहली के अग्रेसिव एटीट्यूड के हिसाब से परफेक्ट है।

इस थीम की शुरुआत तब हुई थी, जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के कप्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा था कि वे ऑस्ट्रेलिया में एक भी शतक नहीं लगा पाएंगे। लेकिन विराट कोहली ने पहले ही मैच में शतक जड़कर उसका करारा जवाब दे दिया था। यह थीम सॉंग विपक्षी टीम के खिलाफ जीत हासिल करने का जुनून प्रदान करता है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

2). #OurMomentIsNow- डेनियल वेलिंग्टन:

youtube-cover

डेनियल वेलिंग्टन स्वीडन की एक घड़ी बनाने वाली कंपनी है, जिसे साल 2011 में फिलिप टाईसैंडर द्वारा स्थापित किया गया था। वर्ल्ड कप 2019 के लिए डेनियल वेलिंग्टन द्वारा जारी किए गए विज्ञापन में मशहूर बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: 5 खिलाड़ी जो शायद एक भी मैच न खेल पाएं

डेनियल वेलिंग्टन ने हाल ही में ब्लू क्रिकेट बेजवाटर वाच मार्केट में लांच किया है, जो पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए है। जल्द से जल्द मैदान पर उतरकर अपने टीम को ट्रॉफी दिलाना ही इस विज्ञापन का मुख्य आधार है।

#3. फ्लाई टू लंदन- कोका कोला:

youtube-cover

अमेरिकी कोल्ड ड्रिंक कंपनी कोका कोला आज से लगभग 133 साल पहले 1886 में स्थापित की गई थी। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और परेश रावल इसके ब्रांड एंबेसडर हैं। वर्ल्ड कप 2019 के लिहाज से इस कंपनी ने 'फ्लाई टू लंदन' कैम्पेन शुरू किया है।

इसके अनुसार कोका कोला के लेबल के नीचे लिखे कोड को लिखकर कंपनी के नंबर पर मैसेज करने पर लकी कस्टमर को लंदन जाने और वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच का टिकट मिलेगा। इस एड में वे रणबीर कपूर को यही बात बताते हैं।

#4. जोमैटो क्रिकेट कप- जोमैटो:

youtube-cover

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: बेंच पर बैठे 8 खिलाड़ी जिन्हें टीम में शामिल किया जाना चाहिए

जोमैटो एक ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने की कंपनी है, जिसे साल 2018 में दीपिन्दर गोयल और पंकज चड्डा द्वारा स्थापित किया गया था। यह कंपनी वर्तमान में 24 देशों में कार्य कर रही है। जोमैटो ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए 'जोमैटो क्रिकेट कप' की शुरुआत की है। इसमें आप जोमैटो के एप पर जाकर कुछ प्रिडिक्शन दे सकते हैं। एक सही प्रिडिक्शन देने पर 25 प्रतिशत, 2 सही प्रेडिक्शन देने पर 50 प्रतिशत और 3 सही प्रेडिक्शन देने पर 100 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलता है।

#5. क्रिकेट का क्राउन हम ले जाएंगे- स्टार स्पोर्ट्स:

youtube-cover

स्टार स्पोर्ट्स भारत के लिए वर्ल्ड कप 2019 का ऑफिसियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है। वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत से पहले उन्होंने एक एड लॉन्च किया है, जिसमें वर्ल्ड कप 2019 में भाग लेने वाले सभी दस देशों की जर्सी पहने कुछ कलाकार ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से कह रहे हैं कि वे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर अपने देश ले जाएंगे।

यह विज्ञापन काफी मजाकिया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। गौरतलब हो कि प्रत्येक मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स इन्हीं कलाकारों को लेकर नए विज्ञापन जारी करते रहता है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma