IPL 2020: पांच खिलाड़ी जो अपनी ऊंची कीमत के कारण ऑक्शन से पहले रिलीज़ किये जा सकते हैं

शिमरोन हेटमायर
शिमरोन हेटमायर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की नीलामी में लगभग एक महीने का समय बाकी है। इस संस्करण के लिए 19 दिसंबर 2019 को कोलकाता में नीलामी कराई जाएगी। नए सीजन से पहले कई फ्रेंचाइजियों ने ट्रेडिंग विंडो के जरिये खिलाड़ी बदले हैं और अपनी कोचिंग और सपोर्टिंग स्टाफ में भी बदलाव किया है। हाल ही में अगली नीलामी के लिए सभी टीमों की पर्स वैल्यू को बढ़ाकर 85 करोड़ तक किया गया है।

आईपीएल 2020 के लिए ट्रेडिंग विंडो 14 नवम्बर से बंद हो जाएगी। पिछले सीजन में कई हाई प्रोफाइल और महंगे बिके खिलाड़ियों के फ्लॉप होने के कारण यह उम्मीद की जा रही है कि उन खिलाड़ियों को आगामी नीलामी से पहले रिलीज किया जा सकता है। इसके पीछे का मुख्य कारण इस नीलामी में महंगे खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए अपनी पर्स वैल्यू बढ़ाना होगा।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की टीम पहले दिन सिर्फ 150 रनों पर हुई ढेर, स्टंप्स के समय भारत का स्कोर 86-1

आइए नजर डालते हैं ऐसे पांच खिलाड़ियों पर जो आगामी नीलामी से पहले अपनी ऊंची कीमत के कारण रिलीज किए जा सकते हैं:

#5 वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती

तमिलनाडु के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पिछले साल तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) 2018 में अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में आए थे। स्पिनर चक्रवर्ती ने टीएनपीएल के पिछले सीजन बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। उन्होंने ज्यादातर समय पर पावरप्ले और स्लॉग ओवर्स में गेंदबाजी की थी, इसके बावजूद उन्होंने 50 प्रतिशत से ज्यादा डॉट गेंदे की थी।

पिछली बार पंजाब ने अश्विन के भरोसे के कारण उनको 8.4 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था, लेकिन चक्रवर्ती सिर्फ एक मैच खेल पाए, ऐसे में पंजाब से अश्विन के रिलीज किये जाने के बाद चक्रवर्ती को भी रिलीज किया जा सकता है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#4 कॉलिन इंग्राम

कॉलिन इंग्राम
कॉलिन इंग्राम

लंबे समय तक आईपीएल से दूर रहने वाले कॉलिन इंग्राम को दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल की नीलामी में 6.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। इंग्राम को अनुभवहीन मध्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी थी। लेकिन वह इस काम में बुरी तरह विफल रहे। उन्होंने 12 मैचों से 119.48 के स्ट्राइक रेट के साथ केवल 184 रन बनाए। बल्ले के साथ वह अपनी कीमत सही साबित नहीं कर सके, नतीज़तन उन्हें रिलीज किया जा सकता है।

#3 कार्लोस ब्रैथवेट

कार्लोस ब्रैथवेट
कार्लोस ब्रैथवेट

केकेआर ने कार्लोस ब्रैथवेट को पिछले साल की आईपीएल नीलामी में 5 करोड़ रुपये की रकम में खरीदा था। उन्हें आंद्रे रसेल के बैक-अप की भूमिका निभानी थी। लेकिन ब्रैथवेट आईपीएल 2019 में केवल दो गेम खेलने में कामयाब हो पाए और दोनों ही मैचों में वह बल्ले और गेंद दोनों से कोई महत्वपूर्ण योगदान देने में नाकाम रहे। ऐसे में उनकी महंगी कीमत को देखते हुए उनको रिलीज किया जा सकता है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#2 जयदेव उनादकट

जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट

जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने पिछली दो नीलामी में लगातार महंगी कीमत देकर खरीदा, लेकिन दोनों ही बार वह किसी भी तरीके से प्रभावित करने में विफल रहे। उनादकट ने 2017 आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था जिसकी बदौलत उन्हें 2018 में 11.5 करोड़ की राशि मिली थी। इसके बाद अगली नीलामी में भी उनको 8.4 करोड़ की बोली मिली थी। हालांकि उनके प्रदर्शन और उनकी कीमत को देखते हुए राजस्थान इस बार उनको रिलीज कर सकती है।

#1 शिमरोन हेटमायर

शिमरोन हेटमायर
शिमरोन हेटमायर

शिमरोन हेटमायर को पिछली बार आरसीबी ने 4.2 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। हालांकि हेटमायर अपने पहले आईपीएल सीजन में प्रभावित करने में नाकाम रहे। वह पांच पारियों में केवल 90 रन बना सके, जिनमें से 73 एक पारी में आये थे। हेटमायर की फॉर्म भी पिछले कुछ समय से अच्छी नहीं रही है, इसलिए आरसीबी अपने पर्स वैल्यू को बढ़ाने के लिए नीलामी से पहले उनको रिलीज कर सकती है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma