क्या आपको एमएस धोनी द् अनटोल्ड स्टोरी मूवी का ट्रेलर याद है ? कैसे एम एस धोनी खड़गपुर के टीटी से निकलकर भारतीय वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कप्तान बनते हैं।
फैंस ऐसा ही कुछ उम्मीद सचिन तेंदुलकर के बायोपिक के ट्रेलर से कर रहे थे। लेकिन ट्रेलर सबकी उम्मीद से बढ़कर निकला। बचपन में शैतान बच्चे से 2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सुरेश रैना और यूसुफ पठान के कंधों पर बैठकर मैदान के चारो तरफ चक्कर लगाना सबकुछ है सचिन के ट्रेलर में। सचिन तेंदुलकर के बेहतरीन लंबे करियर को 2 मिनट के इस ट्रेलर में बड़े शानदार ढंग से दिखाया गया है।
आइए विश्लेषण करते हैं सचिन तेंदुलकर के ट्रेलर की 5 मुख्य झलकियों के बारे में।
1. नटखट, घुंघराले बालों वाला और क्यूट सचिन
अपने पूरे अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान सचिन जब भी क्रीज पर उतरे तो उन्होंने पूरे भारत को एक कर दिया। छोटे से लेकर बड़े तक हर कोई बस सचिन का फैन नजर आया। भारतीयों के सचिन आउट मतलब मैच खत्म होता था। लेकिन 'सचिन' के ट्रेलर में हमें सचिन तेंदुलकर का एक अलग रुप देखने को मिला। ऐसा सचिन जिसने अपने पड़ोसियों को परेशान कर रखा है। उनसे तंग आकर पड़ोसी ये कह पड़ते हैं कि ' इन सोसायटी के बच्चों ने हमें परेशान कर रखा है'।
सचिन ने कॉलोनी के बच्चों के साथ सोसायटी में ऊधम मचा रखा है। वो अपने पड़ोसी के कार के टॉयर से हवा निकालते हुए नजर आ रहे हैं। किसे पता था कि यही बच्चा आगे चलकर भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट सितारा बनेगा। सचिन का ये रुप देखकर आप उनके और बड़े फैन हो जाएंगे।