सचिन 'ए बिलियन ड्रीम' के ट्रेलर की 5 झलकियां जो सबका दिल जीत रही हैं

sachin1

क्या आपको एमएस धोनी द् अनटोल्ड स्टोरी मूवी का ट्रेलर याद है ? कैसे एम एस धोनी खड़गपुर के टीटी से निकलकर भारतीय वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कप्तान बनते हैं। फैंस ऐसा ही कुछ उम्मीद सचिन तेंदुलकर के बायोपिक के ट्रेलर से कर रहे थे। लेकिन ट्रेलर सबकी उम्मीद से बढ़कर निकला। बचपन में शैतान बच्चे से 2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सुरेश रैना और यूसुफ पठान के कंधों पर बैठकर मैदान के चारो तरफ चक्कर लगाना सबकुछ है सचिन के ट्रेलर में। सचिन तेंदुलकर के बेहतरीन लंबे करियर को 2 मिनट के इस ट्रेलर में बड़े शानदार ढंग से दिखाया गया है।

आइए विश्लेषण करते हैं सचिन तेंदुलकर के ट्रेलर की 5 मुख्य झलकियों के बारे में। 1. नटखट, घुंघराले बालों वाला और क्यूट सचिन अपने पूरे अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान सचिन जब भी क्रीज पर उतरे तो उन्होंने पूरे भारत को एक कर दिया। छोटे से लेकर बड़े तक हर कोई बस सचिन का फैन नजर आया। भारतीयों के सचिन आउट मतलब मैच खत्म होता था। लेकिन 'सचिन' के ट्रेलर में हमें सचिन तेंदुलकर का एक अलग रुप देखने को मिला। ऐसा सचिन जिसने अपने पड़ोसियों को परेशान कर रखा है। उनसे तंग आकर पड़ोसी ये कह पड़ते हैं कि ' इन सोसायटी के बच्चों ने हमें परेशान कर रखा है'। सचिन ने कॉलोनी के बच्चों के साथ सोसायटी में ऊधम मचा रखा है। वो अपने पड़ोसी के कार के टॉयर से हवा निकालते हुए नजर आ रहे हैं। किसे पता था कि यही बच्चा आगे चलकर भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट सितारा बनेगा। सचिन का ये रुप देखकर आप उनके और बड़े फैन हो जाएंगे। 2. सचिन- क्रिकेट के बहुत बड़े फैन sachin2 सचिन तेंदुलकर, जिनके आज दुनिया भर में फैन हैं। बचपन में वो भी क्रिकेट के बहुत बड़े फैन थे। ट्रेलर में क्रिकेट के प्रति उनके प्यार का पता चलता है। सचिन ने खुद कहा है कि जब कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने 1983 का वर्ल्ड कप जीता था तब वो 10 साल के थे। ट्रेलर में अपनी ब्लैक एंड व्हाइट टीवी पर सचिन भारतीय टीम को चीयर करते नजर आ रहे हैं। उनमें उसी तरह का जोश और उत्साह नजर आ रहा है जिस तरह से उन्होंने अपने पूरे क्रिकेट करियर के दौरान बल्लेबाजी की। 1983 के वर्ल्ड कप के बाद सचिन को क्रिकेटर बनने की प्रेरणा मिली। उसके बाद से ही सचिन भारत के लिए एक और वर्ल्ड कप जीतना चाहते थे। ये बात उनके खेल से पता चलता है। 3. क्रिकेट के प्रति सचिन के प्यार का पत्नी अंजली तेंदुलकर ने बखूबी बताया है SACHIN3 'क्रिकेट पहले था, हम सब बाद में' ये कहना है सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर का। सचिन तेंदुलकर से 6 साल छोटी उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर पेशे से डॉक्टर हैं। अंजलि तेंदुलकर बताती हैं कि कैसे सचिन के लिए क्रिकेट सबसे पहले था बाद में फैमिली और ये चीज सबसे स्वीकार कर ली थी। अंजलि तेंदुलकर ने ये भी खुलासा किया कि जब-जब भारतीय टीम हारती थी या अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती थी तो सचिन ठीक तरह से सो नहीं पाते थे और रात में अचानकर उठकर बैठ जाते थे। इससे खेल के प्रति उनके प्यार का पता चलता है। 4. एम एस धोनी की सरप्राइज एंट्री SACHIN 4 जैसे ही आप सोचने लगते हैं कि 2011 वर्ल्ड कप की जीत के साथ ही मूवी खत्म हो रही है तभी सचिन के बाद भारत के दूसरे सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी नजर आते हैं। धोनी उन दिनों को याद करते हैं जब इस समय के सारे क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को खेलते हुए देखकर बड़े होते हैं। धोनी कहते हैं कि 'मैं लोगों से कहकर रखता था कि जब सचिन बैटिंग करने आएं तो मुझे बता देना'। 2011 वर्ल्ड कप में तब के भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ये बात अच्छी तरह से जानते थे कि सचिन का सपना वर्ल्ड जीतने का है। सचिन इसके लिए 28 साल से कोशिश कर रहे थे। ट्रेलर में धोनी का 4 सेकेंड का शॉट काफी इमोशनल लगता है। 5. आखिरी स्पीच SACHIN5 किसी भी ट्रेलर के आखिर में ऐसे सीन को दिखाया जाता है जिसे देखकर आप फिल्म के बारे में और उत्सुक हों। सचिन तेंदुलकर की बायोपिक में भी कुछ ऐसा ही है। 'सचिन' के ट्रेलर के आखिर में सचिन कहते हुए नजर आते हैं कि ' क्रिकेट खेलना उनके लिए मंदिर जाने जैसा होता था'। सचिन कहते हैं कि क्रिकेट उनके लिए एक मंदिर की तरह है। इससे पता चलता है कि खेल के लिए उनके मन में कितनी श्रद्धा थी और उन्होंने अपने खेल से इसे साबित भी किया। जिस तरह से मंदिर में भगवान के सामने मंत्रों का उच्चारण होता है, ठीक उसी तरह स्टेडियम में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम का लोग मंत्र जपते हैं। सचिन...सचिन जब सचिन बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आते थे तो पूरे स्टेडियम में यही सुनाई देता था। ट्रेलर का ये सबसे यादगार सीन है। लेखक- उमैमा सईद अनुवादक-सावन गुप्ता

Edited by Staff Editor