इंडियन प्रीमियर लीग में रोजाना पुराने रिकॉर्ड टूटकर नये रिकॉर्ड बनते हैं, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जो अपने आप में नए और अनोखे हैं। इनमें से अधिकतर रिकॉर्ड वर्षों से एक ही खिलाड़ी के नाम हैं। आइये नज़र डालते हैं ऐसे ही रिकॉर्ड पर : #1) एक सीज़न में सर्वाधिक शतक : आईपीएल के 9वें सीज़न में विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए चार शतक लगाए थे। ये किसी खिलाड़ी द्वारा एक सीजन में लगाए गए सर्वाधिक शतक हैं। #2) सर्वाधिक टीमों से खेलने का रिकॉर्ड : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आरोन फिंच अब तक सात टीमों से खेल चुके हैं। 2010 में राजस्थान की ओर से खेलकर आईपीएल की शुरुआत करने वाले आरोन फिंच दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वारियर्स इंडिया, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल चुके हैं। #3) 9 सीज़न - हर बार प्ले ऑफ में जगह बनाना अब तक हुए आईपीएल के 11 सीजन में से चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 सीज़न में हिस्सा लिया है। कमाल की बात ये है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इन 9 सीज़न में हर बार प्ले ऑफ में जगह बनाई है। चेन्नई सुपर किंग्स 3 बार खिताब जीत चुकी है और 4 बार उप विजेता रही है। #4 सर्वाधिक हैट्रिक : 136 मैचों में 146 विकेट चटकाने वाले अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में सर्वाधिक हैट्रिक (3 बार) का रिकॉर्ड दर्ज़ है। मिश्रा ने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए पहली बार हैट्रिक ली थी। दूसरी बार 2011 में उन्होंने डेक्कन चार्जर्स की ओर से हैट्रिक ली तो वहीं 2013 में मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए लगातार तीन विकेट चटकाये। #5 सर्वाधिक छक्के : आईपीएल में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है। वो 111 परियों में 292 छक्के लगा चुके हैं। जबकि दूसरे पायदान पर मौजूद एबी डीविलियर्स और महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने क्रमशः 129 व 158 पारियों में 186 छक्के लगाए हैं , क्रिस गेल से अधिक छक्कों से पीछे हैं।