IPL Records - 6 भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल में 200 से ज्यादा मैच खेल सकते हैं

सुरेश रैना एवं महेंद्र सिंह धोनी
सुरेश रैना एवं महेंद्र सिंह धोनी

भारत का सबसे सफलतम एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता आईपीएल अपने सफ़र के 10 साल पूरे कर चुका है | 10 बरसों से अधिक की यात्रा के दौरान आईपीएल की इस प्रतियोगिता ने अपने मंच पर न सिर्फ घरेलू स्तर की नई प्रतिभाओं को मौका दिया है, बल्कि उन्हें उनके राष्ट्रीय टीम में स्थापित भी किया है l ऐसे खिलाड़ियों की बड़ी लम्बी सूची है, जिन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन के बदौलत राष्ट्रीय टीम में जगह बनाते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेरी है l

यह भी पढ़ें - आईपीएल में पहले विकेट की टॉप 5 साझेदारियां

आईपीएल में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन तो इतना शानदार रहा है कि उन्होंने अपने करियर में 150 से अधिक आईपीएल मैच खेले हैं l हालांकि इस सूची में अधिकतर नाम भारतीय खिलाड़ियों का रहा हैं l

तो आईए आज जानते हैं उन खिलाड़ियों के नाम जो 200 से अधिक आईपीएल मैच खेल सकते हैं :

सुरेश रैना (आईपीएल मैच 193)

सुरेश रैना
सुरेश रैना

आईपीएल में लम्बे समय तक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर रहनेवाले सुरेश रैना के नाम आईपीएल में सर्वाधिक 193 मैच खेलने का रिकॉर्ड है l आईपीएल के पहले संस्करण से लेकर अभी तक के प्रत्येक संस्करण में भाग लेने वाले सुरेश रैना ने 5368 आईपीएल रन बनाए हैं l आईपीएल में बल्लेबाजी में 33.34 का औसत रखने वाले सुरेश रैना ने एक शतक (100 नॉट आउट) भी लगाया है, जबकि गेंदबाजी में भी सुरेश रैना के नाम 25 आईपीएल विकेट है l उन्होंने इस पूरे प्रतियोगिता के दौरान 102 कैच पकड़े हैं l आईपीएल में अधिकतम समय चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले रैना ने गुजरात लायंस की तरफ से इस प्रतियोगिता में भाग लिया है l

महेंद्र सिंह धोनी (आईपीएल मैच 190)

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में भी सफलतम कप्तानों की सूची में शामिल हैं l आईपीएल में अभी तक 190 मैच खेल चुके धोनी निश्चित तौर पर उन खिलाडियों में शामिल हैं जो 200 से अधिक आईपीएल मैच खेल सकते हैं l इन 190 आईपीएल मैच में धोनी ने 42.20 की औसत से 4432 आईपीएल रन बनाए हैं l आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स सहित राइजिंग पुणे सुपर जायंट की तरफ से खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 98 कैच सहित 38 स्टम्पिंग किए हैं l

रोहित शर्मा (आईपीएल मैच 188)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

200 से अधिक आईपीएल मैच खेल सकने वालों की सूची में तीसरा नाम भारतीय टीम के वर्तमान रन मशीन रोहित शर्मा का है l आईपीएल में 188 मैच खेलने वाले रोहित शर्मा ने 31.60 की बल्लेबाजी औसत से 4898 रन बनाए हैं l इस प्रतियोगिता के दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 109 रन नॉट आउट का रहा है l बल्लेबाजी के अतिरिक्त 83 कैच लपकने वाले तथा कभी –कभी गेंदबाजी में भी हाथ आजमाने वाले रोहित शर्मा के खाते में 15 आईपीएल विकेट हैं l मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा ने डेक्कन चार्जर्स की तरफ से भी आईपीएल मैच में शिरकत की है l

दिनेश कार्तिक (आईपीएल मैच 182)

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 182 आईपीएल मैच के साथ इस सूची में चौथे स्थान पर हैं l 182 आईपीएल मैच में 3654 रन बनाने वाले कार्तिक का बल्लेबाजी औसत 27.06 का है, जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 97 नॉट आउट का है l आईपीएल में गुजरात लायंस, कोलकाता नाइटराईडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस तथा रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपिंग में 109 कैच के अलावा 30 स्टम्पिंग भी किए हैं l

विराट कोहली (आईपीएल मैच 177)

विराट कोहली 
विराट कोहली

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान एवं रन मशीन विराट कोहली भी उन खिलाड़ियों की सूची में हैं जो 200 से अधिक आईपीएल मैच खेल सकते हैं l रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 177 आईपीएल मैच खेलने कोहली सर्वाधिक रन (5412) बनाने की सूची में पहले स्थान पर हैं l आईपीएल में 37.84 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले कोहली ने इस प्रतियोगिता में 5 शतक भी जड़े हैं l वहीँ आईपीएल में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 113 रन का है l

रॉबिन उथप्पा (आईपीएल मैच- 177)

रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा

इस रिकॉर्ड लिस्ट में रॉबिन उथप्पा के लिए भी 200 से अधिक आईपीएल मैच खेलने की संभावना बनती है l 177 आईपीएल मैच खेलने वाले रॉबिन उथप्पा ने 28.83 की बल्लेबाजी औसत से 4411 रन बनाए हैं , जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 87 का है l इसके अलावा विकेटकीपिंग में रॉबिन उथप्पा ने 84 कैच लेने के अलावा 32 स्टम्पिंग किए हैं l रॉबिन उथप्पा ने अभी तक कोलकाता नाइटराईडर्स, मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्रतिनिधित्व आईपीएल में किया है l

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़