क्रिकेट जगत के 6 सबसे लंबे कद के गेंदबाज

जोएल गार्नर
जोएल गार्नर

क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। क्रिकेट के खेल में लंबे कद या छोटे कद नहीं बल्कि खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर शामिल किया जाता है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसे अनेक खिलाड़ी हैं। जिनकी लंबाई बहुत ज्यादा है। आज के इस पोस्ट में हम ऐसे 6 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनकी लंबाई बहुत ज्यादा है।

क्रिकेट इतिहास के 6 सबसे लंबे कद के खिलाड़ी

#मोहम्मद इरफान (पाकिस्तान ) -मोहम्मद इरफान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। इरफान की हाइट 7 फिट 1 इंच है। 37 वर्षीय मोहम्मद इरफान पाकिस्तान टीम के शानदार गेंदबाज हैं। मोहम्मद इरफान ने अभी तक के क्रिकेट करियर में 4 टेस्ट, 60 वनडे और 20 टी-20 मुकाबले खेले हैं।

#जोएल गार्नर (वेस्टइंडीज ) - जोएल गार्नर वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज थे। इनकी हाइट 6 फिट 8 इंच है। जोएल ने 1970-80 के दशक में वेस्टइंडीज के लिये 58 टेस्ट और 98 वनडे मैच खेले। उन्होंने अपने करियर में टेस्ट में 259 और वनडे में 146 विकेट लिये।

#ब्रूस रीड (ऑस्ट्रेलिया ) -ब्रूस रीड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे। इनकी हाइट 6 फिट 8 इंच है। ब्रूस रीड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1985 से 1992 तक 27 टेस्ट मैच और 61 वनडे मैच खेले। ब्रूस रीड ने अपने क्रिकेट करियर में 113 टेस्ट विकेट और 63 वनडे विकेट लिए हैं।

#स्टीवन फिन (इंग्लैंड ) - स्टीवन फिन इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। फिन की हाइट 6 फिट 7 इंच है। स्टीवन फिन नेे अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। फिन अपने क्रिकेट करियर में 36 टेस्ट , 69 वनडे एवं 21 टी-20 मैच खेल चुके हैं।

#सुलेमान बेन (वेस्टइंडीज ) - वेस्टइंडीज के स्पिनर सुलेमान बेन 1999-2000 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। बेन की हाइट 6 फिट 7 इंच है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 26 टेस्ट, 45 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले हैं।

#पीटर जॉर्ज (ऑस्ट्रेलिया) - ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पीटर जॉर्ज की लंबाई 6 फुट 8 इंच है। पीटर जॉर्ज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र टेस्ट मैच खेला है। इसके बाद उनकी टीम में वापसी नहीं हुई।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Edited by सावन गुप्ता