टी20 अंतरराष्ट्रीय में अभी तक 1084 मैच खेले गए हैं और अगर बड़े स्कोर की बात करें तो अभी तक टीमों ने 6 बार 250 से ऊपर का आंकड़ा पार किया है। गौरतलब है कि अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में 117 बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बन चुका है, जिसमें सबसे ज्यादा 17 बार भारतीय टीम ने इस आंकड़े को पार किया है।
250 से ऊपर के स्कोर ही अगर बात करें तो सबसे पहले श्रीलंका ने 2007 में केन्या के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से अफगानिस्तान और चेक रिपब्लिक के नाम है। गौरतलब है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में 250 से ऊपर के सभी स्कोर पहले बल्लेबाजी करते हुए ही बने और दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (245/5) के नाम है।
6 टीमों पर एक नज़र जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 250 से ऊपर का स्कोर बनाया है
# स्कॉटलैंड (252/3 vs नीदरलैंड्स, 2019)
स्कॉटलैंड ने आयरलैंड में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में 16 सितम्बर, 2019 को नीदरलैंड्स के खिलाफ 250 का आंकड़ा पार किया था। डब्लिन में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉर्ज मुनसे के नाबाद 127 और काइल कोट्ज़र के 89 रनों की मदद से 252/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पीटर सीलार के धुआंधार 96 रनों के बावजूद नीदरलैंड्स की टीम 194/7 का स्कोर ही बना सकी।
# श्रीलंका (260/6 vs केन्या, 2007)
2007 वर्ल्ड टी20 में श्रीलंका ने पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में 250 से ऊपर का स्कोर बनाया था। केन्या के खिलाफ जोहांसबर्ग में 14 सितम्बर 2007 को श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनथ जयसूर्या (44 गेंद 88) और महेला जयवर्धने (27 गेंद 65) की धुआंधार पारियों की मदद से 260/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में केन्या की टीम सिर्फ 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी और श्रीलंकाई टीम ने रिकॉर्ड 172 रनों के अंतर से मुकाबला जीता था।
# भारत (260/5 vs श्रीलंका, 2017)
22 दिसंबर 2017 को इंदौर में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में 250 का आंकड़ा पार किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (43 गेंद 118) के धुआंधार शतक और केएल राहुल (49 गेंद 89) की ताबड़तोड़ पारी की मदद से 260/5 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रोहित शर्मा ने उस मैच में सिर्फ 35 गेंदों में शतक बनाया था और सबसे तेज़ शतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
यह भी पढ़ें - 3 टीमें जिन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार सबसे ज्यादा हार का सामना करना पड़ा