"गारंटी है कि आरसीबी 14 अंकों के साथ क्वालीफाई नहीं करने वाली है" - दिग्गज खिलाड़ी ने दी प्रतिक्रिया 

आरसीबी को एक बड़ी जीत की जरूरत है
आरसीबी को एक बड़ी जीत की जरूरत है

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लीग मैचों का अंतिम चरण चल रहा है और दो स्थानों के लिए प्लेऑफ की लड़ाई जारी है। प्लेऑफ की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) भी शामिल है और उसके लिए यह रास्ता काफी कठिन है। आरसीबी के आगे जाने को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक अगर आरसीबी को प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बरकरार रखना है तो आज रात गुजरात टाइटंस को बड़े अंतर से हराना होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मौजूदा सीजन में अभी तक 13 मुकाबले में सात मैच जीती है और टीम के पास 14 अंक हैं। वहीँ दिल्ली कैपिटल्स के भी 14 अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के कारण वह आरसीबी से ऊपर है।

इसी वजह से आकाश चोपड़ा का मानना है कि आरसीबी को गुजरात के खिलाफ अपना उच्चस्तरीय खेल दिखाकर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,

अगर आरसीबी आज जीत जाती है, तो वे 16 अंक तक पहुंच जाएंगे और खुद को क्वालीफाई करने का मौका देंगे। लेकिन फिर भी उनके क्वालीफाई करने की गारंटी नहीं होगी क्योंकि डीसी भी मुंबई के खिलाफ अपने आखिरी मैच में जीत के साथ 16 तक पहुंच सकती है। इसलिए उन्हें अपने नेट रन रेट पर से पहले 16 तक पहुंचने के बारे में सोचना चाहिए। यह गारंटी है कि वे सिर्फ 14 अंकों के साथ क्वालीफाई करने वाले नहीं हैं।

आईपीएल 2022 में आरसीबी के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर भी चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया

आकाश चोपड़ा को लगता है कि आरसीबी के लिए फाफ डू प्लेसी, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल ने अभी तक उतना प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं किया है। इसी वजह से टीम ऐसी स्थिति में है और इनमें से किसी एक को अब अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाना होगा। उन्होंने कहा,

आरसीबी ने टूर्नामेंट के शुरूआती दौर में कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेली और उनमें काफी संतुलन दिख रहा था। लेकिन हर टूर्नामेंट में एक समय ऐसा आता है जब आपके बड़े खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की जरूरत होती है। इसलिए जब कोहली, फाफ, मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी रन नहीं बनाते हैं, तो आपकी टीम के जीतने की संभावना खराब हो जाती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar