एशिया कप में केएल राहुल के खेलने को लेकर आई प्रतिक्रिया 

केएल राहुल एशिया कप के माध्यम से भारतीय टीम में वापस नजर आ सकते हैं
केएल राहुल एशिया कप के माध्यम से भारतीय टीम में वापस नजर आ सकते हैं

पिछले काफी समय से चोट के कारण बाहर चल रहे स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी को लेकर संभावना जताई जा रही है कि वह एशिया कप (Asia Cup) 2022 में नजर आ सकते हैं। राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले चोट लगी थी और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी करने के लिए तैयार थे। वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले उन्हें कोरोना हो गया और उनकी वापसी टल गई। हालांकि, यह बल्लेबाज अब हमें एशिया कप में नजर सकता है।

राहुल की गैरमौजूदगी में भारत ने कई ओपनर आजमाए हैं। मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव को बतौर ओपनर मौका दिया जा रहा है। ऐसे में चर्चा है कि एशिया कप में भारत के लिए रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा। राहुल के पास टॉप और मिडिल ऑर्डर दोनों ही जगह खेलने की काबिलियत है।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी कहा है कि एशिया कप में केएल राहुल की बल्लेबाजी पोजीशन क्या होगी, देखना दिलचस्प होगा। हालांकि, वह चाहते हैं कि टीम जिस भी बैटिंग ऑर्डर को फॉलो करे, उसी को टी20 वर्ल्ड कप तक जारी रखे।

केएल राहुल कहाँ बल्लेबाजी करेंगे देखना दिलचस्प होगा - आकाश चोपड़ा

भारतीय टीम में केएल राहुल की पोजीशन के बारे में यूट्यूब पर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जतिन सप्रू से बात करते हुए चोपड़ा ने कहा,

वह टीम में होंगे, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल कहां बल्लेबाजी करते हैं। आपके पास टॉप तीन बल्लेबाजों में से दो (राहुल और विराट कोहली) होंगे, जो काफी समय से खेले नहीं हैं, [बल्लेबाजी की पोजीशन पर] आप वर्ल्ड कप में जो कुछ भी करेंगे, उस बल्लेबाजी क्रम पर टिके रहें।

केएल राहुल पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे दो अहम टूर्नामेंट में वह भारतीय बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar