आकाश चोपड़ा ने उस ऑलराउंडर का नाम बताया जो टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या की जगह ले सकता है

Nitesh
India v England - 5th T20 International
India v England - 5th T20 International

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हार्दिक पांड्या का फॉर्म हालिया आईपीएल (IPL) में अच्छा नहीं रहा है और आकाश चोपड़ा के मुताबिक एक खिलाड़ी है जो उनकी जगह टी20 वर्ल्ड कप टीम में ले सकता है। उनके मुताबिक हार्दिक पांड्या की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जा सकता है।

हार्दिक पांड्या के लिए यूएई लेग अच्छा नहीं रहा। उन्होंने इस दौरान एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की और ना ही उनकी बल्लेबाजी अच्छी रही। जब भी उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला ज्यादातर मौकों पर वो फ्लॉप रहे। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनको लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किया जा सकता है।

वहीं आकाश चोपड़ा के मुताबिक हार्दिक पांड्या अब उतने वैल्यूएबल खिलाड़ी नहीं रहे जितने पहले थे। इसीलिए उन्हें रिप्लेस करके शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।

उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,"जब हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया था तब सेलेक्टर्स को लगता था कि वो गेंदबाजी करेंगे। इसीलिए उन्होंने टीम में सिर्फ तीन ही तेज गेंदबाजों का चयन किया। हार्दिक टीम के चौथे तेज गेंदबाज होने वाले थे। सेलेक्टर्स को गारंटी दी गई थी कि हार्दिक जल्द ही गेंदबाजी शुरू करेंगे। हालांकि रोहित शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया कि हार्दिक ने अभी तक एक भी गेंद नहीं डाली है। उसके अलावा उनकी बल्लेबाजी भी खराब रही है।"

हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किया जा सकता है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और इसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर भी किया जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा,"शायद हार्दिक पांड्या टीम में ना हों। चीजें काफी तेजी से बदल सकती हैं। छह महीने पहले वो हमारे सबसे अहम खिलाड़ी थे लेकिन अब अगर शार्दुल ठाकुर उनकी जगह पर आ जाएं तो मुझे कोई हैरानी नहीं होगी। भुवनेश्वर कुमार का फॉर्म 50-50 रहा है और इसी वजह से टीम का बैलेंस काफी बिगड़ गया है।"

Quick Links

Edited by Nitesh