Hindi Cricket News - आकाश चोपड़ा ने एम एस धोनी के फ्यूचर को लेकर दिया अहम बयान

एम एस धोनी
एम एस धोनी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एम एस धोनी के फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा ने इस बात पर चर्चा की है कि अगर आईपीएल का 13वां संस्करण कोरोना वायरस के कारण रद्द हो जाता है तो एम एस धोनी का क्या होगा।

आकाश चोपड़ा ने यू-ट्यूब वीडियो में कहा कि धोनी जैसे खिलाड़ी के लिए आईपीएल कभी भी कोई मापदंड नहीं रहा है। अगर वो आईपीएल में रन बना देते तो चयनकर्ता शायद उनके चयन पर विचार करते या फिर बात करते। धोनी को पता है कि वो क्या कर रहे हैं और वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं या नहीं। आकाश चोपड़ा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि धोनी की वापसी के लिए आईपीएल बहुत बड़ा फैक्टर था। अगर वो वापसी करना चाहते हैं तो फिर वे अपने आप को चयन के लिए उपलब्ध करेंगे। अगर चयनकर्ता उन्हें चुनना चाहते हैं तो फिर उन्हें ऑटोमेटिक ही चुन लिया जाएगा। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि धोनी के पास जितना अनुभव है, वो आपको मिलना काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि धोनी काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और अगर भारत को उनकी जरुरत है तो आईपीएल या फिर उसके बिना ही उनकी टीम में वापसी होगी।

ये भी पढें: आईपीएल के बाद एबी डीविलियर्स संन्यास से वापसी पर ले सकते हैं फैसला

आपको बता दें कि एम एस धोनी विश्व कप 2019 से ही क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं किया। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि अब वो दोबारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे और संन्यास ले लेंगे। हालांकि पिछले साल भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि अगर धोनी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो फिर उनको टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जा सकता है। कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को अभी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगति कर दिया गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता