विराट कोहली को ही भारतीय टी20 टीम की कप्तानी करनी चाहिए - आकाश चोपड़ा

Nitesh
विराट कोहली और रोहित शर्मा
विराट कोहली और रोहित शर्मा

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टी20 टीम की कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर इस वक्त कोई चर्चा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक कप्तान के तौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेहतरीन काम किया है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास इतना टाइम भी नहीं बचा है कि वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम तैयार कर सकें।

दरअसल इस वक्त कई दिग्गजों का ये मानना है कि विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को भारत की टी20 टीम का कप्तान बना देना चाहिए। रोहित शर्मा ने हाल ही में 5वीं बार मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में आईपीएल की ट्रॉफी जिताई। इसके बाद से ही उन्हें टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने की चर्चा तेज हो गई। हालांकि आकाश चोपड़ा इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं।

अपने फेसबुक पेज पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा "विराट कोहली ने क्या गलत किया है ? क्या इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के आंकड़ें इतने खराब हैं कि उन्हें कप्तानी से हटा दिया जाना चाहिए।? विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर पिछले 20 में से 17 मुकाबले भारतीय टीम के लिए जीते हैं। 85 प्रतिशत मैचों में उन्होंने जीत हासिल की है। इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में 5-0 की जीत और इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में जीत भी हासिल है।"

रोहित शर्मा के पास टीम बनाने के लिए समय नहीं बचा है - आकाश चोपड़ा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा " मेरा अगला सवाल ये है कि अगर रोहित शर्मा को इस वक्त हमने कप्तान बना दिया तो क्या उनके साथ ये सही होगा ? अगला वर्ल्ड कप केवल 9 महीने ही दूर है। उससे पहले भारतीय टीम को केवल 6-7 टी20 मुकाबले ही खेलने हैं और उसमें से रोहित शर्मा 3 मैच नहीं खेलने वाले हैं, क्योंकि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए हैं। इसके बाद आप 2-3 मैच इंग्लैंड के लिए खेलेंगे।"

आकाश चोपड़ा के मुताबिक " इस दौरान भले ही बीच में आईपीएल होगा लेकिन कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा के पास टीम बनाने के लिए टाइम ही कितना बचेगा। वो इतने कम समय में कैसे कप्तान बनाएंगे।"

ये भी पढ़ें: भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण की 5 बेहतरीन पारियां

Quick Links

Edited by Nitesh