आईपीएल 2017 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक और बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली के चोटिल होने की वजह से कप्तान नियुक्त किये गए एबी डीविलियर्स भी टूर्नामेंट से ठीक पहले चोटिल हो गए हैं। एबीडी को दक्षिण अफ्रीका की घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट मोमेंटम कप के फाइनल में टाइटन्स की तरफ से हिस्सा लेना था, लेकिन पीठ की चोट के कारण वो इस मैच से बाहर हो गये हैं। हालांकि डीविलियर्स के आईपीएल में खेलने को लेकर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कल ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच डेनियल विटोरी ने ये स्पष्ट किया था कि कोहली की गैरमौजूदगी में डीविलियर्स की टीम के कप्तान होंगे। कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट में कंधे में चोट लगी थी और इसी वजह से वो धर्मशाला के आखिरी टेस्ट में भी नहीं खेले थे।हालांकि अभी ये बात साफ़ नहीं हो पाई है कि कोहली शुरुआत के कितने मैचों के लिए टीम से बाहर रहेंगे। इसके अलावा केएल राहुल भी चोटिल होने की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और ये भी बैंगलोर की टीम के लिए एक बड़ा झटका है। पिछले सीजन रनर-अप रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस सीजन में अपना पहला मैच गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 अप्रैल को हैदराबाद में ही खेलना है और टीम को उम्मीद होगी कि कोहली और राहुल की अनुपस्थिति में एबी डीविलियर्स पूरी तरह फिट होकर टीम की कमान संभालें। एबीडी ने अभी तक बैंगलोर की तरफ से आईपीएल ने शानदार प्रदर्शन किया है और अगर आरसीबी को आईपीएल में अपना पहला खिताब जीतना है तो फिर डीविलियर्स को पूरे सीजन में खेलना होगा और उनकी सफलता टीम की सफलता तय कर सकती है। डीविलियर्स के अलावा विदेशी खिलाड़ियों में क्रिस गेल और शेन वॉटसन के ऊपर टीम को जीत दिलाने की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। अब देखना है कि जब तक कोहली लौटते हैं, तब तक बैंगलोर की टीम आईपीएल के 10वें सीजन में कैसा प्रदर्शन करती है?