अबू धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के आठवें दिन दो मैच खेले गए। बांग्ला टाइगर्स और डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने जबरदस्त तरीके से अपने-अपने मुकाबले जीते। टीम अबू धाबी को इस सीजन की पहली हार मिली है। हालांकि क्रिस गेल ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली, उनके अलावा आंद्रे रसेल और वानिंदु हसरंगा ने भी काफा ज्यादा प्रभावित किया।
Abu Dhabi T10 League: बांग्ला टाइगर्स ने टीम अबू धाबी को10 रनों से हराया
बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 130-5 का स्कोर खड़ा किया। उनके लिए हजरतुल्लाह जजाई (20 गेंदों में 41 रन, 3 चौके और 3 छक्के) और विल जैक्स (17 गेंदों में 43 रन, 5 चौके और 3 छक्के) ने तूफानी पारियां खेली। टीम अबू धाबी के लिए क्रिस गेल (23 गेंदों में 52* रन, 3 चौके और 5 छक्के) ने जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए। अंत में वो 10 ओवरों में 120- 7 का स्कोर ही बना पाए। जेम्स फॉकनर (2 ओवरों में 23 रन और दो विकेट) को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Abu Dhabi T10 League: डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने चेन्नई ब्रेव्स को 5 विकेट से हराया
चेन्नई ब्रेव्स की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप हुई और वो 10 ओवरों में 57 रनों पर ऑलआउट हो गई। उनके भानुका राजपक्सा ही दहाई का आंकड़ा कर पाए। डेक्कन ग्लेडिएटर्स के लिए वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा 3, आंद्रे रसेल (2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट) और रुमान रईस ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय डेक्कन ग्लेडिएटर्स का स्कोर 20-4 हो गया था। हालांकि टॉम बैंटन (15 गेंदों में 19 रन, 2 चौके) और डेविड विसे (9 गेंदों में 20* रन, एक चौका और दो छक्के) ने अपनी टीम की जीत को सुनिश्चित किया। अंत में डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने 6 ओवरों में इस स्कोर को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नई ब्रेव्स के लिए मार्क देयाल और एंजेलो परेरा ने दो-दो विकेट लिए। हसरंगा प्लेयर (2 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट) मैन ऑफ द मैच चुना गया।