टेस्ट टीम से ड्रॉप किये जाने के बाद बयानबाजी को लेकर बांग्लादेशी तेज गेंदबाज पर हो सकती है कार्रवाई

अबू जायेद ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाये थे
अबू जायेद ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाये थे

हाल ही में बांग्लादेश की टेस्ट टीम से बाहर किये गए तेज गेंदबाज अबू जायेद (Abu Jayed) की मुश्किलें बढ़ सकती है। टीम से बाहर किये जाने के बाद उन्होंने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाये थे और इसी को लेकर बीसीबी उन पर सुनवाई के बाद कार्रवाई का मन बना रहा है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर किए जाने पर सवाल उठाने के लिए सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा।

सोमवार को क्रिकबज से बात करते हुए जायेद ने कहा था कि टीम से ड्रॉप किये जाने के पीछे उनकी फॉर्म का कोई लेना-देना नहीं है और इसके पीछे कोई और ही मामला है। उनके इस बयान से चयन समिति और टीम मैनेजमेंट सवालों के घेरे में था।

बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने चयन पैनल से इस मामले को देखने को कहा। पैनल ने गेंदबाज को सुनवाई के लिए बुलाने का फैसला किया है।

बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने मंगलवार को क्रिकबज से कहा,

हम ईद के बाद सुनवाई के लिए उसे (जायेद) बुलाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद उन्हें इस तरह से बोलते हुए देखना काफी निराशाजनक था।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सुनवाई के बाद ही कार्रवाई का अगला स्टेप लेंगे।

अबू जायेद का पिछले कुछ टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन था

अबू जायेद ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ अपने पिछले तीन टेस्ट मैचों में कोई विकेट नहीं लिया, जबकि वह न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में दौरे वाले स्क्वाड के सदस्य होने के बावजूद प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे थे।

देखना दिलचस्प होगा कि सुनवाई के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा तेज गेंदबाज के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जाती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar