Hindi Cricket News : बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और त्रिकोणीय टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान

राशिद खान
राशिद खान

बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। अफगानिस्तान के युवा और अनुभवी कप्तान राशिद खान के नेतृत्व में कई नए चेहरों को भी इस सीरीज में मौका दिया गया है। जबकि कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर भी किया गया है।

टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद पर पहले ही अफगानिस्तान बोर्ड ने 12 महीने का बैन लगा दिया है। उनके अलावा टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज नासिर जमाल, लेफ्ट आर्म स्पिनर शराफुद्दीन अशरफ, तेज गेंदबाज वफादार मोमांद और लेफ्ट आर्म स्पिनर वकार सलामखील को भी बांग्लादेश के साथ होने वाली सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है।

वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शापूर जादरन, जिन्होंने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है और भारत के खिलाफ जून 2018 में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले अफसर जाजई को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा बांए हाथ के रिस्ट स्पिनर जहीर खान, मीडियम पेसर अहमद शिरजाद के अलावा इब्राहिम जादरान और लेग स्पिनर कैस अहमद को भी मौका दिया गया है।

मुख्य चयनकर्ता एंडी मोल्स ने कहा कि हमने कप्तान की सलाह पर 17 सदस्यों वाली टी20 टीम का चयन किया है। क्योंकि हमारे सामने टी20 एशिया कप और आईसीसी टी20 विश्वकप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट हैं। उन्होंने कहा कि हम इसके लिए एक अच्छी टीम तैयार कर रहे हैं और जो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेगा, उसके चयन पर विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: मोहम्मद शहजाद को 12 महीने के लिए क्रिकेट के हर प्रारूप से किया गया बैन

आपको बता दें कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच 5 से 9 सितंबर तक खेला जाएगा। जबकि इसके बाद 13 सितंबर से 24 सितंबर तक एक त्रिकोणीय टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। जिसमें जिम्बाब्वे भी शामिल होगा।

टेस्ट टीम : राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इहसानुल्लाह, इब्राहिम जादरन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, इकरम अली खिल (विकेटकीपर), जहीर खान, जावेद अहमदी, अहमद शिरजाद, यामिन अहमदजई, अफसर जाजई (विकेटकीपर), शपूर जादरन और कैस अहमद।

अफगानिस्तान टी20 क्रिकेट टीम : राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, मोहम्मद नबी, हजरतुल्लाह जाजई, नजीब ताराकई, मुजीब उर रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, नजीबुल्लाह जादरन, शाहिदुल्लाह, करीम जनत, गुलबदीन नईब, फरीद अहमद, शफीकुल्लाह, फजल निआजई, दौलत जादरन, नवीन-उल-हक, रहमानुल्लाह जुरबाज (विकेटकीपर)।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता