AFG vs WI: शाई होप के शानदार शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को तीसरे वनडे में हराया, 3-0 से जीती सीरीज

शाई होप की बेहतरीन पारी
शाई होप की बेहतरीन पारी

वेस्टइंडीज ने लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान अफगानिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। इस लक्ष्य को कैरेबियाई टीम ने शाई होप के शानदार शतक की बदौलत 48.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। शाई होप को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच और रॉस्टन चेस (3 मैच, 145 रन और 6 विकेट) को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 15 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। अपना वनडे डेब्यू कर रहे इब्राहिम जदरान सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अफगानिस्तान की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 118 रन तक आधी टीम पवेलियन में थी। यहां से टीम के दो अनुभवी खिलाड़ियों असगर अफगान और मोहम्मद नबी ने मोर्चा संभाला और छठे विकेट के लिए 127 रनों की शानदार साझेदारी की। असगर अफगान ने 85 गेंद पर 86 और नबी ने नाबाद 50 रन बनाए और टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज के लिए कीमो पॉल ने 44 रन देकर 3 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया, रॉस्टन चेस का शानदार प्रदर्शन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 4 रन के स्कोर पर ही टीम को एविन लेविस और शिमरोन हेटमायर के रुप में बड़ा झटका लग गया। हालांकि शाई होप एक छोर पर खड़े रहे और उन्होंने ब्रैंडन किंग (39 रन, 56 गेंद) के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाल लिया। इसके बाद होप ने 145 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 109 रन बनाकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। उन्हें कप्तान किरोन पोलार्ड (32 रन, 26 गेंद) और रॉस्टन चेस (42 रन, 32 गेंद) का अच्छा साथ मिला। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। दोनों देशों के बीच अब 14 नवंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

अफगानिस्तान: 249/7

वेस्टइंडीज़: 253/5 (48.4)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता