AFG vs WI, एकमात्र टेस्ट: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया

 जॉन कैम्पबेल
जॉन कैम्पबेल

लखनऊ में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन में वेस्टइंडीज ने मेजबान टीम को 9 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने एक विकेट खोकर 33 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान की दूसरी पारी 120 रन पर समाप्त हो गई। वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवॉल ने मैच में दस विकेट झटके और मैन ऑफ़ द मैच चुने गए।

तीसरे दिन अफगानिस्तान ने 9 विकेट पर 109 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा कुल स्कोर में ग्यारह रन और जोड़कर उनका अंतिम विकेट गिर गया। इस तरह उनकी दूसरी पारी 120 रन पर सिमट गई। उनकी कुल बढ़त तीस रन की रही तथा विंडीज को 31 रन का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर, कॉर्नवॉल और रोस्टन चेज ने तीन-तीन विकेट झटके।

यह भी पढ़ें:भारत के खिलाफ टी20 और वन-डे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने क्रैग ब्रैथवेट (8) का विकेट खो दिया लेकिन जीत के लिए सिर्फ 31 रन की जरूरत थी। जॉन कैम्पबेल 19* और शाई होप 6* ने टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई। पहली पारी में अफगानिस्तान की टीम 187 रन बनाकर आउट हो गई थी। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 277 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में शमराह ब्रूक्स ने शतक जड़ा। कॉर्नवॉल ने वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए और मैन ऑफ़ द मैच चुने गए।

संक्षिप्त स्कोर

अफगानिस्तान: 187/10, 120/10

वेस्टइंडीज: 277/10, 33/1

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links