"टीम इंडिया के इन दो खिलाड़‍ियों को भविष्‍य में नहीं मिलेगा मौका", पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

चेतेश्‍वर पुजारा और अजिंक्‍य रहाणे के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं अतुल वासन
चेतेश्‍वर पुजारा और अजिंक्‍य रहाणे के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं अतुल वासन

पूर्व भारतीय (India Cricket team) क्रिकेटर अतुल वासन (Atul Wassan) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के हाथों टेस्‍ट सीरीज में शिकस्‍त मिलने पर निराशा जाहिर की है। दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को केपटाउन में भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

भारत ने सेंचुरियन में पहले टेस्‍ट में 113 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने जोहानसबर्ग और केपटाउन में सात-सात विकेट से जीत दर्ज की।

अतुल वासन ने एएनआई से कहा, 'निश्चित ही यह वो टीम नहीं, जिसे हमने पहले देखा था। मैं निराश हूं न कि हैरान क्‍योंकि क्रिकेट में ऐसी चीजें होती हैं, लेकिन मैंने इस तरह की लड़ाई की उम्‍मीद नहीं की थी। यह दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए अच्‍छे संकेत हैं क्‍योंकि वो काफी समय से लय से भटके हुए थे। इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया और भारत ने अपना दबदबा बनाए रखा था। अच्‍छी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत के लिए अच्‍छा किया। सीरीज नहीं जीतना दुखद है, लेकिन सबक सीखने की जरूरत है।'

वासन ने आगे कहा, 'मेरे ख्‍याल से राहुल द्रविड़ वहां थे जब हम सीरीज में 1-0 की बढ़त पर थे। वो पहले भी ऐसा कर चुके हैं, लेकिन हमारी टीम कमजोर थी, लेकिन आप ध्‍यान दे तो पाएंगे कि पीटरसन, बवुमा और डुसैन ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। तो दक्षिण अफ्रीका ने अच्‍छा खेल दिखाया। इससे पता चलता है कि उनमें प्रतिभा है और भारत जैसी टीम को हराकर उन्‍हें विदेश में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।'

इन दो खिलाड़‍ियों को भविष्‍य में नहीं मिले मौका: वासन

अतुल वासन ने आगे कहा कि अजिंक्‍य रहाणे और चेतेश्‍वर पुजारा ने टीम के लिए अच्‍छा काम नहीं किया और हो सकता है कि इन्‍हें भविष्‍य में मौका नहीं मिले।

वासन ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से अजिंक्‍य रहाणे और चेतेश्‍वर पुजारा के लिए मौका निकल चुका है क्‍योंकि दोनों ने पर्याप्‍त प्रदर्शन नहीं किया। 40 या 50 रन उनके लिए काम नहीं करने वाले हैं। उनसे इस तरह की उम्‍मीद नहीं है। इस बार हमारे बल्‍लेबाजों ने सीरीज हराई है। उन्‍होंने गेंदबाजों को 20 विकेट लेने के लिए पर्याप्‍त स्‍कोर नहीं दिया।'

वासन ने आगे कहा, 'हमने देखा कि मैच की प्रगति के साथ विकेट आसान बनता गया और हमने इन लड़कों को रन बनाते हुए देखा। पिछले दो टेस्‍ट में जैसा हुआ, वैसा ही केपटाउन में भी हुआ। तो आरोप पुजारा और रहाणे पर लगेगा। भारतीय टीम ने इन दोनों में काफी निवेश किया और हम चाहते थे कि वो इसे ध्‍यान रखें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।'

Quick Links