IPL 2020 - अजित अगरकर ने राजस्थान रॉयल्स के युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी को लेकर दी प्रतिक्रिया

अजित अगरकर
अजित अगरकर

आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन का समापन हो चुका है और हर बार की तरह इस बार भी कई नए और बेहतरीन युवा खिलाड़ी निकलकर सामने आए। कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। इन्हीं में से एक हैं राजस्थान रॉयल्स के युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी जिनसे पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजित अगरकर काफी प्रभावित हुए हैं और उनके मुताबिक ये गेंदबाज जल्द ही भारतीय टीम की तरफ से खेलता नजर आएगा।

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में अजित अगरकर से ये सवाल पूछा गया कि इस आईपीएल सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला कौन सा खिलाड़ी जल्द ही भारत के लिए खेल सकता है। इस पर अगरकर ने तुरंत कार्तिक त्यागी का नाम लिया। उन्होंने कहा,

इस सीजन मुझे राजस्थान रॉयल्स के युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी की गेंदबाजी काफी पसंद आई। मेरे हिसाब से उनके अंदर कुछ तो बात है। युवा और अनुभव ना होने के बावजूद उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। उनका एट्टीट्यूड कमाल का था और एक युवा भारतीय गेंदबाज के लिए ये आसान नहीं होता है कि वो आईपीएल जैसे बड़े मंच पर आकर पहली ही बार में सफल हो जाए। हालांकि उन्हें इससे काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो अगर आईपीएल में कप्तान नहीं होते तो शायद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती

अगरकर के मुताबिक कार्तिक त्यागी के पास अलग-अलग परिस्थितियों के हिसाब से गेंदबाजी करने की कला है और जितना ज्यादा वो खेलेंगे उतना ही ज्यादा सीखेंगे। उन्होंने कहा,

उम्मीद यही है कि जितना ज्यादा वो आगे जाएंगे उतने ही बेहतर होते जाएंगे। क्योंकि उनके पास टी20 मैच के अलग-अलग स्टेज पर गेंदबाजी करने की क्षमता है जो कतई आसान काम नहीं होता है।
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

कार्तिक त्यागी भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का थे हिस्सा

आपको बता दें कि कार्तिक त्यागी वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने वाली भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आईपीएल नीलामी में अपनी टीम में शामिल कर लिया। कार्तिक ने अपनी जबरदस्त यॉर्कर गेंदों से सबको प्रभावित किया।

ये भी पढ़ें: 3 चौंकाने वाली रणनीति जो इस आईपीएल सीजन टीमों के लिए काफी कारगर साबित हुई

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता