IPL 2021 के मेगा ऑक्शन और 9वीं टीम के बारे में पूरी डिटेल

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन का सफलतापूर्वक समापन होने के बाद अब सबकी निगाहें अगले साल होने वाले आईपीएल पर हैं। अगले साल का आईपीएल भारत में ही होगा। बीसीसीआई (BCCI) प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने इसका ऐलान कर दिया है। वहीं अगले आईपीएल से पहले इस बार मेगा ऑक्शन भी होगा। इसके अलावा खबर ये भी आ रही है कि आईपीएल को एक और नई टीम मिलने वाली है, जिसके बाद इसमें सभी टीमों की संख्या 9 हो जाएगी।

आईपीएल मेगा ऑक्शन क्या है ?

आईपीएल के मेगा ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइज के पास केवल 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने का ऑप्शन होता है। बाकी सभी प्लेयर्स को उन्हें रिलीज करना पड़ता है। इसके अलावा नीलामी के दौरान वो अपने दो और प्रमुख प्लेयर्स के लिए राइट टू मैच कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि अभी तक इस नीलामी को लेकर कोई रिटेंशन पॉलिसी नहीं आई है।

इससे पहले खबर आई थी कि सभी खिलाड़ियों को ऑक्शन में जाना होगा और फ्रेंचाइज को नए सिरे से टीम बनानी होगी। हालांकि ऐसा होना काफी मुश्किल है, क्योंकि कई टीमों के ब्रांड वैल्यू पर इसका असर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने अगले साल टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

आईपीएल की 9वीं टीम के बारे में जानकारी

आईपीएल के आगामी सीजन में हमें एक नई टीम भी देखने को मिल सकती है। खबरों के मुताबिक ये 9वीं टीम अहमदाबाद की होगी। मोटेरा स्टेडियम का फिर से निर्माण किया गया है और अब ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है और यही मैदान अहमदाबाद की टीम का होम ग्राउंड होगा। कई बड़े बिजनेसमैन नई टीम को खरीदने के इच्छुक हैं।

आईपीएल 2021 का मेगा ऑक्शन कब होगा ?

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल 2021 का मेगा ऑक्शन दिसंबर में होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से पूरा शेड्यूल ही बिगड़ गया। ऐसे में अब नीलामी प्रक्रिया अगले साल ही हो सकती है। बीसीसीआई ने अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: वीरेंदर सहवाग ने उन 5 खिलाड़ियों के नाम बताए जो इस आईपीएल सीजन पूरी तरह फ्लॉप रहे

Quick Links